दिल्ली में एमएसएमई के लिए नई क्रेडिट स्कीम की घोषणा होगी।फायर सर्विस 24 क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल्स (QRVs) तैनात करेगी।सीएम रेखा गुप्ता ने ‘नमो प्रगति दिल्ली’ गीत लॉन्च किया, जिसे सरकारी स्कूलों के बच्चों ने 21 भाषाओं में गाया।500 पालना क्रेच शुरू होंगे, जहाँ महिला मजदूरों के बच्चों की देखभाल होगी।
Next Story