ऑपरेशन सिंदूर' पर बहस से पहले बीएसपी प्रमुख मायावती ने केंद्र और विपक्ष दोनों से राजनीति से ऊपर उठने की अपील की है।मायावती ने X पोस्ट में कहा, "आज संसद में शुरू हो रहे 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर भाग लेना चाहिए."
बसपा प्रमुख ने इसी पोस्ट में आगे कहा, "आगे चलकर सरकार और विपक्ष को एक ठोस रणनीति के तहत मिलकर काम करना चाहिए ताकि किसी भी महिला का सिंदूर न मिटने पाए और किसी भी मां को अपना बेटा न खोना पड़े; यही समय की मांग भी है.
Next Story