कनिमोझी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आज 13 लाख (पर्यटकों) की बुकिंग रद्द कर दी गई है। आपने उनके लिए क्या किया (जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में पर्यटन में निवेश किया? क्या आपको उनकी परवाह भी है?आपने देश के सभी हिस्सों से सभी धर्मों के लोगों के प्रतिनिधिमंडल भेजे क्योंकि आपको एहसास हुआ कि भारत को इसकी ज़रूरत है, लेकिन भारत के भीतर आपकी राजनीति इतनी विभाजनकारी क्यों है?
Next Story