सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने पूछा किऑपरेशन महादेव में जो आतंकवादी मारे गए, उसका राजनीतिक फ़ायदा कौन उठा रहा है? यह मुठभेड़ कल ही क्यों हुई? हम सब खुश हैं कि आतंकवादी मारे गए, लेकिन देखना होगा कि इन घटनाओं से राजनीतिक फ़ायदा किसे हो रहा है? पहलगाम से पहले पुलवामा हुआ था। टनों आरडीएक्स से लदा एक वाहन आया, वह किस रास्ते से आया, कैसे आया? क्या आप आज तक पता लगा पाए?... आप तब कार्रवाई करते हैं जब आपको राजनीतिक फ़ायदा उठाना होता है। आपने हमें भी, सपा, कांग्रेस और अन्य लोगों को भी अपने राजनीतिक फ़ायदे के लिए इस्तेमाल किया।
जब आप हमें नष्ट किए गए आतंकी ठिकानों के बारे में बताते हैं, तो हम यह भी जानना चाहते हैं कि इस ऑपरेशन में हमारे कितने बेहतरीन विमान, जिन्हें नींबू-मिर्च लगाकर लाया गया था, इस्तेमाल किए गए, अखिलेश ने भारत को मिले पहले रफ़ाल के साथ राजनाथ सिंह की मशहूर तस्वीर पर तंज कसते हुए कहा। रक्षा मंत्री रहते हुए सिंह ने रफ़ाल प्राप्त करने के लिए पूजा की थी और उस पर नींबू-मिर्च की माला चढ़ाई थी।