अखिलेश यादव ने कहा कि हमें यह जानना होगा कि किसके दबाव में यह सरकार युद्धविराम पर राज़ी हुई। युद्धविराम के बाद भी (पाकिस्तानी) ड्रोन कैसे (भारतीय सीमा में) आते रहे। ख़ुफ़िया नाकामियों के लिए कौन ज़िम्मेदार है? 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से हमारी भारतीय सीमा में कितनी कमी आई है? चीन के ख़िलाफ़ हमारी क्या तैयारी है? यह सब सरकार को हमें बताना चाहिए।

Read More
Next Story