राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद जिस तरह की प्रतिक्रिया कश्मीर में देखने को मिली, वह अभूतपूर्व (unprecedented) थी।उन्होंने कहा, “कश्मीर के लोगों ने शहीदों को कंधा दिया, आंसू बहाए, अपने शटर बंद कर श्रद्धांजलि दी। यह भावनात्मक एकता का प्रमाण है। कश्मीर सिर्फ एक ज़मीन का टुकड़ा नहीं, वहां लोग बसते हैं जिन्होंने कुर्बानियां दी हैं। इसलिए कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।”
मनोज झा ने एनएसए अजीत डोभाल के बयान पर सवाल उठाया, “अगर एनएसए कहते हैं कि हमारा एक कांच का टुकड़ा नहीं टूटा, तो क्या पुंछ-राजौरी के लोग कांच से भी गए गुज़रे हैं?”उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की भी चर्चा की, “जब वो ब्यूरोक्रेट थे, तब मैं उनका बड़ा प्रशंसक था। लेकिन आज उनकी विदेश नीति में चौधराहट ज़्यादा दिखती है। अमेरिकी राष्ट्रपति में मुझे चाचा चौधरी के सभी निगेटिव गुण दिखाई देते हैं।”