जेनज़ी से राहुल की अपील
राहुल गाँधी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जेनज़ी से अपील करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री वैध चुनाव से सत्ता में नहीं हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री वैध तरीके से सत्ता में नहीं हैं. वोट कोरी करके उन्होंने सरकार चोरी की है.
मैं देश के जेनज़ी और युवाओं से अपील करता हूँ कि देश की सही डेमोक्रेसी को स्थापित करने के लिए सत्य और अहिंसा का इस्तेमाल करें.
Next Story

