डॉ उमर का नाम आया सामने
कार में बम धमाके में डॉ उमर का नाम सामने आ रहा है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि डॉ. उमर लगभग ढाई से तीन घंटे तक पार्किंग में i20 कार में बैठा रहा। वो कार से बाहर नहीं निकला. माना जा रहा है कि या तो वहां किसी का इंतज़ार कर रहा था या फिर आतंकी मोड्यूल से निर्देशों के मिलने. पुलिस जाँच में जुटी हुई है.
Next Story

