राबड़ी देवी बोली मेरा आशीर्वाद दोनों बेटों के साथ
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा आशीर्वाद दोनों बेटों (तेजस्वी और तेज प्रताप) पर है, "हम मां हैं और दोनों को मां का आशीर्वाद है."
#WATCH | #BiharElection2025 | As she arrived to vote, former CM and RJD leader Rabri Devi said, "My best wishes to both my sons. Tej Pratap is contesting on his own. I am their mother. Good luck to both of them."
— ANI (@ANI) November 6, 2025
She says, "I appeal to the people of Bihar to step out and vote… pic.twitter.com/ONsN5vx8pi
Next Story

