प्रधानमंत्री मोदी ने अररिया पहुँच कर बिहार की जनता से ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की



प्रधानमंत्री नरेंद्र बिहार के अररिया में रैली को संबोधन करते हुए बोले कि चाहे कांग्रेस हो या आरजेडी, इन्हें देश की सुरक्षा और आस्था की कोई चिंता नहीं है। इसलिए ये लोग हमारी आस्था और संस्कृति का भी अपमान करते हैं। कांग्रेस के नामदार बिहार आते हैं और छठी मैया की पूजा को नाटक बताते हैं। यह छठी मैया का, हमारी आस्था का अपमान है। हमारी माताएँ और बहनें छठी मैया की पूजा के दौरान पानी भी नहीं पीती हैं और ये इसे तमाशा कहते हैं..."


Read More
Next Story