ड्राइंग रूम के बाद अब सीएम हाउस के आंगन का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
x

ड्राइंग रूम के बाद अब सीएम हाउस के आंगन का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

आप ने फिर कहा स्वाति मालीवाल ने झूठा आरोप लगाया सौरभ भारद्वाज ने कहा नये विडियो में तो ठीक से चल रही हैं मालीवाल स्वाति बीजेपी के बड़े नेताओं के सम्पर्क में


राज्य सभा संसद स्वाति मालीवाल मामले में नये सीसीटीवी फुटेज सामने आये हैं. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से स्वाति मालीवाल को घेरा है. पार्टी ने एक बार फिर स्वाति मालीवाल के आरोपों को झूठा बताया है. दिल्ली सर्कार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विडियो देख क्र नहीं लगता कि स्वाति कहीं से चोटिल हैं या उनके कपड़े फटे हुए हैं. उनके आरोपों और विडियो में विरोधाभास है. वो बीजेपी के संपर्क में है.






क्या कहा सौरभ भारद्वाज ने

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने स्वाति के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है, तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है. हमारी भी थी. लेकिन जब घटना वाले दिन के मुख्य मंत्री आवास के कुछ विडियो सामने आये तो स्वाति के बयानों और विडियो में दिख रही तस्वीरों में विरोधाभास देखने को मिला. वीडियो में उनके कपड़ें ठीक-ठाक दिख रहे हैं, वो आराम से सोफे पर बैठी हैं. दो पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी उन्हें बगैर अपॉइंटमेंट के सीएम से मुलाकात न होने की बात कहते हुए बाहर चलने के लिए कह रहे हैं. वो विडियो में कमांड देती दिख रही हैं. बिभव के लिए अपशब्द का इस्तेमाल कर रही हैं. वीडियो में वो कह रही हैं कि वे पुलिस को फोन कर चुकी हैं और PCR आ रही है. तो उनके अनुसार वो तथाकथित मारपीट की घटना उनके साथ हो चुकी है, लेकिन वो तो ठीक-ठाक नजर आ रही हैं. एक दूसरा विडियो भी सामने आया है, उसमें स्वाति मालीवाल को सुरक्षा कर्मी बाहार ले जा रहे हैं, वो सही चल रही हैं और उनके कपड़े भी ठीक हैं. लेकिन अब 4 दिन बाद जब वे मेडिकल और बयान दर्ज करवाने कोर्ट गईं तो वो लंगड़ाकर चल रही हैं. ये विरोधाभास है. स्वाति मालीवाल बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के सम्पर्क में हैं. जे.पी. नड्डा कह रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा का कोई नेता नहीं है. वो चाहे तो व्हाट्सएप की डिटेल्स निकलवा लें. ये बात जे.पी. नड्डा भी जानते हैं. ज्ञात रहे कि शुक्रवार को भी आम आदमी पार्टी की तरफ से आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस कर स्वाति के आरोपों को गलत बताया था और कहा था कि वो बीजेपी के इशारे पर ये सब कर रही हैं.






क्या है विडियो में

शनिवार को स्वाति मालीवाल का एक और विडियो सामने आया है, जो अलग अलग सीसीटीवी कैमेरो की फुटेज से बनाया गया है. 32 सेकंड के इस विडियो में स्वाति को दिल्ली पुलिस के सुरक्षा कर्मी(महिला पुलिस कर्मियों ने हाथ पकड़ा हुआ है) स्वाति को बहार ले जा रहे हैं. सीएम आवास से बाहा निकलते ही वो पीसीआर कॉल के बाद आये पुलिस कर्मियों को कुछ बताती भी दिख रही हैं. अपने शारीर के कुछ हिस्सों की तरफ इशारा भी कर रही हैं.


शुक्रवार को भी आप ने मालीवाल को बताया था झूठा


ज्ञात रहे कि शुक्रवार को भी सीएम आवास के ड्राइंग रूम का विडियो सामने आया था. जिसके बाद आप की तरफ से आतिशी ने प्रेस कांफेर्रेंस कर स्वाति पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए बीजेपी की साजिश बताया था.


Read More
Next Story