
पत्नी की हत्या को ख़ुदकुशी में बदलने का किया प्रयास, 15 साल बाद गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गुजरात के वडोदरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी 15 साल पहले दिल्ली में पत्नी की हत्या करने बाद गुजरात में छिप कर रहने लगा।
Husband Killed Wife : दिल्ली पुलिस ने 15 साल पुराने हत्या के एक ऐसे मामले को सुलझाने का दावा किया है, जिसे ख़ुदकुशी का रूप दिया गया था। एक महिला का शव सदीगली अवस्था में एक घर के अन्दर मिला था और पास ही सुसाइड नोट मिला था। लेकिन जब शव का पोस्टमोर्टेर्म किया गया तो खुलासा हुआ कि उसकी हत्या गला घोंट कर की गयी थी। हत्या का आरोप महिला के पति पर ही था, जो गायब था। आरोपी की पहचान नरोत्तम प्रसाद के रूप में हुई है, जिसे गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। महिला की हत्या 2010 में महिंद्रा पार्क इलाके में की गयी थी।
क्या है मामला
पुलिस के अनुसार 31 मई 2010 को दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के जहांगीरपुरी इलाके में एक घर से तेज बदबू आने की सूचना मिली थी। जब पुलिस ने दरवाजा खोला, तो अंदर एक 25 वर्षीय महिला का सड़ा-गला शव मिला। पास में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। शुरुआत में प्रतीत हुआ कि मामला ख़ुदकुशी है। लेकिन जांच के दौरान शक महिला के पति नरोत्तम प्रसाद पर गया, जो घटना के बाद फरार हो गया था। इसके बाद जब पोस्टमोर्टेम हुआ तो खुलासा हो गया कि ये हत्या का मामला है। जाँच में पता चला कि नरोत्तम सीकर, राजस्थान का रहने वाला है लेकिन वो वहां भी नहीं पहुंचा। उसे अदालत के माध्यम से घोषित अपराधी (proclaimed offender) किया गया और उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम रखा गया।
2025 में मिली जानकारी
डीसीपी आदित्य गौतम ने बताया कि करीब 15 साल बाद, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सुचना मिली कि आरोपी गुजरात के वडोदरा में है। मंगलवार को पुलिस टीम वहां पहुंची और टेक्निकल सर्विलांस व स्थानीय सूत्रों की मदद से छोटा उदयपुर इलाके से नरोत्तम प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि नरोत्तम प्रसाद एक कॉटन फैक्ट्री में मैनेजर के तौर पर काम कर रहा था। उसने एमबीए भी कर ली थी।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि शादी के कुछ समय बाद ही उसके और पत्नी के बीच झगड़े बढ़ने लगे, और गुस्से में उसने पत्नी की हत्या कर दी। बाद में उसने इस हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए एक फर्जी सुसाइड नोट लिख दिया था।
पुलिस ने आरोपी को दिल्ली लाकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Next Story

