
अब राजस्थान के अलवर में मिला नीले ड्रम में शव, मकान मालिक के बेटे के साथ पत्नी लापता
राजस्थान के अलवर में नीले ड्रम से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पत्नी, तीन बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता हैं. पुलिस हत्या को योजनाबद्ध मानकर जांच कर रही है.
मेरठ के बाद अब राजस्थान के अलवर जिले में भी नीले ड्रम से शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आदर्श कॉलोनी स्थित एक मकान की छत से उठती तेज दुर्गंध ने पूरे मोहल्ले को हिला दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब छत पर रखा नीला ड्रम खोला तो अंदर 35 वर्षीय हंसराज उर्फ सूरज का शव मिला. शव को छुपाने के लिए नमक डाला गया था और ऊपर भारी पत्थर रखा गया था.
शव की पहचान और पृष्ठभूमि
पुलिस जांच में मृतक की पहचान शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) के नवादिया नावजपुर निवासी हंसराज के रूप में हुई. वह किशनगढ़ बास इलाके के एक ईंट भट्ठे पर काम करता था और करीब डेढ़ महीने पहले अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ आदर्श कॉलोनी स्थित मकान किराए पर लिया था. पड़ोसियों का कहना है कि दंपती में अक्सर विवाद होते रहते थे.
लापता पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के बाद से मृतक की पत्नी, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र रहस्यमयी तरीके से गायब हैं. मकान मालिक की पत्नी ने बताया कि जितेंद्र पिछले कई दिनों से घर पर नहीं है. इस अचानक गायब हो जाना पुलिस के लिए बड़ा संदेह बन गया है.
हत्या की आशंका और सबूत
पुलिस का मानना है कि हंसराज की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई. उसके बाद शव को नीले ड्रम में डालकर ऊपर से नमक भरा गया, ताकि सड़न और दुर्गंध देर से फैले. ढक्कन पर भारी पत्थर रख दिया गया था, जिससे ड्रम न खुल सके. इसके बावजूद कुछ दिनों से घर के आसपास बदबू फैल रही थी, जो गुरुवार को असहनीय हो गई और मामला खुल गया. एफएसएल और फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि हत्या के समय और तरीके का पता चल सके.
इलाके में सनसनी
जैसे ही ड्रम से शव मिलने की खबर फैली, मोहल्ले में सनसनी मच गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए. पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा. स्थानीय लोगों का कहना है कि हंसराज और उसकी पत्नी के रिश्ते अच्छे नहीं थे और कई बार झगड़े की आवाजें सुनी गईं. कुछ पड़ोसियों का दावा है कि मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के बीच नजदीकियां थीं, जिसकी वजह से हत्या हो सकती है. हालांकि पुलिस ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया है.
पुलिस जांच और मुकदमा दर्ज
डिप्टी एसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है. आरोपियों ने शव छुपाने और सबूत मिटाने की पूरी कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मृतक की पत्नी, बच्चों व मकान मालिक के बेटे की तलाश शुरू कर दी है.
मेरठ केस से मिलती-जुलती वारदात
गौरतलब है कि कुछ समय पहले मेरठ में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. वहां मुस्कान नाम की महिला ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छुपाया था. अब अलवर की यह वारदात उसी जैसी प्रतीत हो रही है.
पुलिस के सामने खड़े सवाल
हंसराज की पत्नी और बच्चे अचानक कहां गायब हो गए?
मकान मालिक का बेटा जितेंद्र क्यों लापता है?
हत्या घरेलू कलह का नतीजा है या किसी और वजह से हुई?
शव कितने दिनों से ड्रम में रखा था और क्या मकान मालिक को भनक नहीं लगी?
पुलिस इन सवालों के जवाब तलाशने में जुटी है और जल्द ही पूरे रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है.