
पत्नी ने काटा बड़ा आलू पति ने की हत्या, बिहार के मधुबनी में खौफनाक वारदात
बिहार के मधुबनी से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी को बड़ा आलू काटने की वजह से मार डाला।
बिहार के मधुबनी जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने महज सब्जी बनाने के दौरान बड़े आलू को काटने पर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना मधुबनी जिले के पतौना थाना क्षेत्र के तेघरा गांव की है।बताया जा रहा है कि सब्जी पकाते समय पत्नी सोनी देवी (25 वर्ष) ने छोटे आलू के बजाय बड़े आलू का इस्तेमाल कर लिया था। इस बात से नाराज पति रतिलाल यादव ने गुस्से में आकर कुदाल से सोनी देवी की गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को घर से करीब 200 मीटर दूर फुलबाड़ी के पास जलाने के इरादे से छोड़ दिया गया था।
पतौना थाना प्रभारी राजकिशोर पंडित ने बताया कि आरोपी रतिलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक बोरी चीनी भी बरामद की है। पुलिस का अनुमान है कि शव जलाने के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जाना था।मृतका सोनी देवी की शादी चार साल पहले हुई थी और उसका एक छह माह का बेटा भी है। घटना के बाद आरोपी ने बच्चे को एक घर में छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर पतौना थाने में रखा है।
डीएसपी निशिकांत भारती ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह पारिवारिक विवाद का नतीजा है। उन्होंने कहा कि शव जलाने की कोशिश में जो लोग शामिल थे, उन्हें भी चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी) टीम को भी बुलाया गया था, जिसने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त कुदाल, सोनी देवी की साड़ी, पेटीकोट और खून के नमूने इकट्ठा किए हैं।बताया गया है कि आरोपी रतिलाल यादव दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करता था और हाल ही में गांव आया था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।