चुनावी माहौल में सीवान में एएसआई की हत्या, सीसीटीवी से तलाशे जा रहे सुराग
x

चुनावी माहौल में सीवान में एएसआई की हत्या, सीसीटीवी से तलाशे जा रहे सुराग

एएसआई की बाइक सड़क किनारे पायी गयी, उससे 500 मीटर दूर झाड़ियों में शव मिला, पुलिस ने शक के आधार पर शुरू की छापेमारी.


ASI Murder In Siwan : बिहार के सीवान जिले में एक पुलिस अधिकारी की हत्या से सनसनी फैल गई है। दरौंदा थाना में तैनात असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) अनिरुद्ध कुमार का शव गुरुवार देर रात झाड़ियों में मिला। उनका गला रेता हुआ था और शरीर पर संघर्ष के निशान भी पाए गए। पुलिस के अनुसार, एएसआई अनिरुद्ध कुमार की मोटरसाइकिल दरौंदा-महाराजगंज मुख्य मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी मिली थी, जबकि उनका शव वहां से लगभग 500 मीटर दूर सिसरांव गांव के पास झाड़ियों में पाया गया। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।


सिविल ड्रेस में मिला शव, हत्या की आशंका पुख्ता

जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि एएसआई सिविल ड्रेस में थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शव देखकर साफ़ लगता है कि हत्या बड़ी बेरहमी से की गई है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है।


पुराने मामले से जुड़ सकती है वारदात

प्राथमिक जांच में संकेत मिले हैं कि यह हत्या किसी पुराने आपराधिक मामले से जुड़ी हो सकती है, जिसकी जांच एएसआई अनिरुद्ध कर रहे थे पुलिस सूत्रों का कहना है कि जिस गिरोह से उनका सामना हुआ था, संभवतः उसी ने बदले की नीयत से यह साजिश रची। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा है कि अभी हत्या का मकसद स्पष्ट नहीं है, और सभी संभावित कोणों से जांच की जा रही है।


सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे, कई ठिकानों पर छापे

घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। एसपी के निर्देश पर कई टीमें बनाई गई हैं जो लगातार छापेमारी कर रही हैं। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, दरौंदा-महाराजगंज मार्ग पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।


Read More
Next Story