
दिल्ली सचिवालय समेत दो बड़े अस्पतालों में बम होने की झूठी सूचना से हड़कंप
पुलिस का कहना है कि तीनों ही मामलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके बाद ये पाया गया कि बम जैसी कोई चीज नहीं है. ये शरात है.
Hoax Call : दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय और मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) को मंगलवार को बम धमाके की धमकी वाला ईमेल भेजा गया। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दोनों जगहों पर सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया। दिल्ली अग्निशमन सेवा को भी इस संबंध में एक कॉल मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।
ईमेल में धमाके की चेतावनी
दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया कि दोनों संस्थानों में विस्फोट हो सकता है। मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत तुरंत कार्रवाई की गई और बम निरोधक दस्ते को दोनों स्थानों पर तैनात कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।
वरिष्ठ अधिकारी मौके पर
पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) निधिन वाल्सन ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय में सुरक्षा जांच की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों ने की, जबकि एमएएमसी में तलाशी अभियान आईपी एस्टेट थाने के अधिकारियों की देखरेख में चला। उन्होंने कहा, “दोनों जगह मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।”
ईमेल पायीं गयी बोगस
साइबर थाने की एक टीम ईमेल के स्रोत और उसकी सत्यता की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस मेल की शैली और पैटर्न उन फर्जी धमकी भरे ईमेल्स जैसी है, जो पहले भी मिल चुके हैं। पुलिस का कहना है कि जांच में कहीं भी कोई विस्फोटक या बम बरामद नहीं हुआ है। इसलिए ये किसी किसी की शरारत प्रतीत होती है। इस बाबत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
जीटीबी अस्पताल में भी मिली बम की झूठी कॉल
दिल्ली के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (जीटीबी मेडिकल कॉलेज) में भी ईमेल द्वारा बम होने की सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पूरे परिसर की तलाशी ली गयी, जिसके बाद सूचना फर्जी पाई गई। पुलिस के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे ये सूचना मेडिकल कॉलेज, जीटीबी अस्पताल से मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बगैर किसी अफरा तफरी के पूरे अस्पताल परिसर की तलाशी शुरू की गयी। बीडीएस टीम को बुलाया गया और उन्होंने इमारत के हर कोने की जाँच की। 1.30 बजे इमारत को खतरे से मुक्त घोषित कर दिया गया।