नारंगी दुपट्टा और कंधे पर बैग, पहली बार CCTV फुटेज में नजर आया सैफ पर हमला करने वाला
Saif Ali Khan: मुंबई पुलिस ने आरोपी की पहली तस्वीर जारी की है. उस पर बांद्रा में सैफ अली खान के घर में घुसने और उन्हें छह बार चाकू मारने का शक है.
Saif Ali Khan attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर में घुसकर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी की तस्वीर सामने आ गई है. आरोपी सीढ़ियों से उतर कर भागता सीसीटीवी में कैद हुआ है. मुंबई पुलिस का कहना है कि सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी चोरी के इरादे से फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा.
मुंबई पुलिस ने आरोपी की पहली तस्वीर जारी की है. उस पर बांद्रा में सैफ अली खान के घर में घुसने और उन्हें छह बार चाकू मारने का शक है. पुलिस द्वारा जारी की गई तस्वीर में संदिग्ध को टी-शर्ट और जींस पहने हुए देखा जा सकता है, जिसके कंधे में एक बैग है और उसके कंधे पर नारंगी रंग का दुपट्टा दिखाई दे रहा है. वीडियो में उसे सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए और एक पल के लिए कैमरे की ओर देखते हुए दिखाया गया है.
#CCTV visuals of the unidentified intruder who repeatedly stabbed actor #SaifAliKhan inside his house in Mumbai’s Bandra area in the early morning have been traced and ten teams have been formed to investigate the offence, police said.
— The Hindu (@the_hindu) January 16, 2025
🎥Special Arrangement pic.twitter.com/NryVPV9TqB
बता दें कि सैफ अली खान, उनकी पत्नी अभिनेत्री करीना कपूर खान और उनके बेटे बांद्रा पश्चिम में एक 12 मंजिला इमारत में चार मंजिलों में फैले एक अपार्टमेंट में रहते हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया था कि हमलावर ने खान के अपार्टमेंट में चोरी की योजना बनाई थी. सैफ अली खान की बिल्डिंग में घुसने के बाद, उसने पीछे की सीढ़ियों का इस्तेमाल करके उनके अपार्टमेंट की मंजिलों पर चढ़ा और फायर एस्केप का इस्तेमाल करके अंदर घुसा.
इस दौरान खान के घर में काम करने वाली एक नौकरानी, एलियामा फिलिप्स उर्फ लीमा ने सबसे पहले उस व्यक्ति को देखा. उसने चिल्लाकर अभिनेता को सचेत किया, जिसने घुसपैठिए का सामना किया और उससे लड़ने की कोशिश की. उस व्यक्ति ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया, जिससे उनके बाएं हाथ और गर्दन पर चोटें आईं और उनकी रीढ़ में चाकू घुस गया. बताया जा रहा है कि जब घुसपैठिए से पूछा गया कि उसे क्या चाहिए तो उसने कथित तौर पर 1 करोड़ रुपये मांगे. हमले में दो घरेलू नौकर भी घायल हो गए.
खतरे से बाहर
सैफ अली खान को उनके बेटे इब्राहिम ने लीलावती अस्पताल पहुंचाया और डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.