200 CCTV पर नजर और पकड़ में आरोपी, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट केस में कामयाबी
x

200 CCTV पर नजर और पकड़ में आरोपी, छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट केस में कामयाबी

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर केस में बड़ी गिरफ्तारी हुई। पुलिस ने मास्टरमाइंड माने जा रहे आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से अरेस्ट किया है।


Mukesh Chandrakar Murder Case: कहते हैं कि ना तो गुनाह की उम्र लंबी होती है और ना ही कोई आरोपी कानून के फंदे से बच सकता है। वो कहीं ना कहीं कुछ ऐसे सुराग छोड़ जाता है जो उसकी गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त अवसर देती है। छत्तीसगढ़ में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की गिरफ्तारी हैदराबाद से हो चुकी है। जिस समय आरोपी की गिरफ्तारी हुई वो उस वक्त हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर छिपा हुआ था। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में कुछ दिन पहले एक पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई थी। पीड़ित परिवार ने एक ठेकेदार सुरेश चंद्राकर पर मर्डर केस में शामिल होने का आरोप लगाया था। ऐसा माना जा रहा है कि सुरेश ही मास्टरमाइंड है यानी कि हत्या का ताना बाना उसने ही बुना था।

छत्तीसगढ़ पुलिस के मुताबिक सुरेश (Accused Suresh Chandrakar) हैदराबाद में अपने ड्राइवर के घर पर छिपा हुआ था। उसे ट्रैक करने के लिए पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की और करीब 300 मोबाइल नंबरों का पता लगाया।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस फिलहाल चंद्राकर से पूछताछ कर रही है। चंद्राकर की पत्नी को भी छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।चंद्राकर का शव पिछले हफ्ते छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक ठेकेदार के शेड में सेप्टिक टैंक में मिला था।

मुकेश को आखिरी बार नए साल के दिन बीजापुर के पुजारी पारा (Mukesh Chandrakar Murder) में अपने घर से निकलते हुए देखा गया था। जब वह वापस नहीं लौटे, तो पत्रकार के भाई युकेश ने अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।जांच शुरू करने के बाद, पुलिस को 32 वर्षीय चंद्राकर का शव छतन पारा बस्ती में मिला, जो उनके घर से बहुत दूर नहीं है। मामले में चंद्राकर के दो रिश्तेदारों सहित तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके चचेरे भाई रितेश चंद्राकर (Accused Ritesh Chandrakar) को शनिवार को रायपुर हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया, जबकि सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और पीड़ित के एक अन्य रिश्तेदार दिनेश चंद्राकर को बीजापुर से हिरासत में लिया गया।

Read More
Next Story