
पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था CRPF जवान, NIA ने धर दबोचा
NIA के अनुसार, मोतीराम जाट 2023 से जासूसी गतिविधियों में संलिप्त था और वह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के एजेंटों को भेज रहा था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सीआरपीएफ के एक जवान, मोतीराम जाट को पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों को संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
एजेंसी के अनुसार, मोतीराम जाट 2023 से जासूसी गतिविधियों में संलिप्त था और वह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी पाकिस्तान के एजेंटों को भेज रहा था। जांच में यह भी सामने आया कि उसे जानकारी के बदले में विभिन्न चैनलों के माध्यम से धनराशि प्राप्त हुई थी।
मोतीराम को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पटियाला हाउस की एक विशेष अदालत ने उसे 6 जून तक NIA की हिरासत में भेज दिया है।
यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब भारत ने हाल ही में 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। इस अभियान के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से जांच एजेंसियों ने कई लोगों को जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया है। मोतीराम की गिरफ्तारी भी इसी व्यापक सुरक्षा अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।