
एयरपोर्ट मेट्रो की रफ़्तार पर 'चोरों' ने लगाया ब्रेक, 800 मीटर केबल काटी
धौला कुआं और शिवाजी स्टेडियम के बीच सिग्नलिंग केबल चोरी की कोशिश से ट्रेनें 25 की स्पीड पर चल रही हैं। रात को मरम्मत कार्य के चलते यात्रियों को देरी का सामना।
Theft In Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो की सबसे प्रीमियम लाइन 'एयरपोर्ट एक्सप्रेस' (AEL) आज सुबह से ही रेंगती नज़र आ रही है। धौला कुआं और शिवाजी स्टेडियम के बीच कुछ शरारती तत्वों ने सिग्नलिंग सिस्टम की करीब 800 मीटर केबल काटकर चोरी करने की कोशिश की। हालांकि, चोर केबल ले जाने में तो नाकाम रहे, लेकिन उनकी इस करतूत ने हजारों यात्रियों का सफर मुश्किल बना दिया है।
25 की स्पीड पर रेंग रही है ट्रेन
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक, केबल कटने की वजह से सिग्नलिंग सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर, धौला कुआं से शिवाजी स्टेडियम के बीच ट्रेनों को महज 25 किमी प्रति घंटे की प्रतिबंधित रफ्तार से चलाया जा रहा है। इसका सीधा असर यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 से नई दिल्ली की ओर जाने वाले मुसाफिरों पर पड़ रहा है। बाकी लाइनों पर सेवाएं सामान्य हैं, लेकिन इस रूट पर यात्रा के समय में इजाफा हो गया है।
रात में होगा 'ऑपरेशन मरम्मत'
DMRC के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि 800 मीटर लंबी केबल को दिन के समय बदलना मुमकिन नहीं है, क्योंकि इससे ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप करनी पड़ेगी। यात्रियों को और ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए मरम्मत का काम आज रात मेट्रो सेवा बंद होने के बाद शुरू किया जाएगा। दिन में सिर्फ तैयारी का काम चल रहा है।
मेट्रो पिलर नंबर-9 के पास मिली कटी केबल
निरीक्षण के दौरान कटी हुई केबल मेट्रो पिलर नंबर-9 के पास ही पड़ी मिली। ऐसा लगता है कि चोर केबल काटकर भागने की फिराक में थे, लेकिन किसी वजह से उसे ले जा नहीं पाए। DMRC ने इस मामले में पुलिस और कानून व्यवस्था एजेंसियों से संपर्क किया है ताकि बार-बार होने वाली ऐसी चोरियों पर लगाम कसी जा सके। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे थोड़ा समय लेकर घर से निकलें क्योंकि स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के जरिए देरी की सूचना दी जा रही है।
Next Story

