24 साल बाद गिरफ्तार हुआ टैक्सी किलर अजय लांबा, चार हत्याएं कर चुका है आरोपी
x

24 साल बाद गिरफ्तार हुआ 'टैक्सी किलर' अजय लांबा, चार हत्याएं कर चुका है आरोपी

taxi driver murder case: दिल्ली के कुख्यात भगोड़े अपराधी अजय लांबा को 24 साल बाद आखिरकार कानून ने पकड़ ही लिया. आरोपी ने वर्षों तक पहचान बदलकर और नेपाल में छिपकर पुलिस को चकमा दिया.


Ajay Lamba arrest: साल 1999 से 2001 के बीच चार टैक्सी चालकों की हत्या करने वाला यह शातिर अपराधी अजय लांबा उर्फ बंशी शनिवार को तब पकड़ा गया, जब वह बेखौफ होकर दिल्ली की सड़कों पर घूम रहा था. 24 साल तक फरारी काटने वाले इस कातिल को शायद ये अंदाजा नहीं था कि उसका अतीत एक दिन उसी के सामने आ खड़ा होगा और उसी ने उसकी आजादी छीन ली.

दिल्ली के कुख्यात भगोड़े अपराधी अजय लांबा को 24 साल बाद आखिरकार कानून ने पकड़ ही लिया. आरोपी ने वर्षों तक पहचान बदलकर और नेपाल में छिपकर पुलिस को चकमा दिया. लेकिन शनिवार को उसकी किस्मत जवाब दे गई. 49 साल का लांबा को इंडिया गेट के पास से गिरफ्तार किया गया. वह एक ड्रग्स केस में कोर्ट में पेशी के लिए आया था, जहां पुलिस को उसकी मौजूदगी की जानकारी मिली और जाल बिछाकर उसे दबोच लिया गया.

कानून से बचता रहा

लांबा ने अपनी पहचान बदल ली थी और करीब 10 साल नेपाल में रहकर खुद को कानून से दूर रखा. इस दौरान वह छोटे-मोटे अपराधों में गिरफ्तार हुआ, लेकिन कभी भी पुलिस को उसके पुराने अपराधों की भनक नहीं लगी. उसका नाम 1999-2001 के बीच हुई टैक्सी ड्राइवरों की हत्याओं में मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था.

कहां-कहां हुए थे मर्डर?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, ये हत्याएं दिल्ली, हल्द्वानी, अल्मोड़ा और चंपावत में हुई थीं— ये इलाके तब उत्तर प्रदेश का हिस्सा थे. लेकिन 2000 में उत्तराखंड बनने के बाद वहां शामिल हो गए. लंबे समय से पुलिस लांबा की तलाश कर रही थी. हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि वह इंडिया गेट के आसपास देखा गया है. खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

Read More
Next Story