
जासूसी के आरोप में एक गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जमशेदपुर से संचालित फर्जी पासपोर्ट और सरकारी संस्थान की आईडी तैयार करने के नेटवर्क का पर्दाफाश किया; आरोपी आदिल और उसका भाई अख्तर पुलिस की गिरफ्त में।
Espionage Attempt Foiled By Delhi Police : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फर्जी पासपोर्ट और पहचान पत्र (आईडी कार्ड) बनाने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने आदिल हुसैनी नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जो कथित तौर पर जमशेदपुर से यह पूरा नेटवर्क चला रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी फर्जी दस्तावेजों के सहारे पासपोर्ट और सरकारी आईडी कार्ड तैयार करवाने का काम करता था। उसके तार देश के अलग-अलग हिस्सों में फैले होने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों को दावा है कि आदिल देश के एक बड़े और नामी रक्षा संस्थान के फर्जी आई कार्ड भी बनवा चुका था, यही कारण है कि ऐसा संदेह जताया जा रहा है कि कहीं आदिल ने उस संसथान से जुड़ी को महत्वपूर्ण जानकारी को नहीं जुटा ली है।
पूछताछ में जुटी एजेंसियां
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर आदिल से लगातार पूछताछ कर रही हैं। जांच टीमें यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि वह किन लोगों के संपर्क में था, उसे संवेदनशील सूचनाएं कैसे मिलती थीं और यह जानकारी आगे किसे भेजी जा रही थी।
भाई अख्तर भी गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, मुंबई पुलिस ने आदिल के भाई अख्तर को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि अख्तर कई बार गल्फ देशों की यात्राएं कर चुका है और उसने एक गोपनीय केंद्र के तीन फर्जी आईडी कार्ड भी बनवाए थे।
नेटवर्क के और सदस्य फरार
पुलिस को शक है कि इस रैकेट में और लोग भी शामिल हैं। इनमें से एक व्यक्ति, जो कैफे चलाता था, उसे भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ अन्य आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आदिल और उसके भाई ने अब तक कितने लोगों को फर्जी पासपोर्ट या आईडी कार्ड उपलब्ध कराए और क्या इस नेटवर्क के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन भी हैं।

