डीआरडीओ के रिटायर्ड वैज्ञानिक के यहाँ दो करोड़ की डकैती के मामले में 5 गिरफ्तार
x

डीआरडीओ के रिटायर्ड वैज्ञानिक के यहाँ दो करोड़ की डकैती के मामले में 5 गिरफ्तार

दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में 5 हथियारबंद बदमाशों ने रिटायर्ड वैज्ञानिक और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर 2 करोड़ रूपये नकद और 260 ग्राम सोना लूटा था.


Dacoity At DRDO Retired Scientist : दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में डीआरडीओ के रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर हुई दो करोड़ रूपये लूट के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से तीन को क्राइम ब्रांच ने तो वहीँ दो को रोहिणी जिला पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से कुल 1 करोड़ 20 लाख रूपये नकद बरामद कर लिया गया है. हालाँकि लुटेरों ने दो करोड़ रूपये नकद और 260 ग्राम सोना लूटा था.


आरोपियों की पहचान
क्राइम ब्रांच ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें पवन सिंह, कमल उर्फ अमनदीप, आशीष उर्फ आशु शामिल हैं, जिनके पास से 1 करोड़ 10 लाख रुपए बरामद किए गए हैं. वहीं प्रशांत विहार थाना पुलिस ने करोल बाग निवासी जस्मीन और नोएडा निवासी गौरव को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए नकद ओर लूट की रकम से ख़रीदा गया डेढ़ लाख रूपये का एक फोन बरामद किया है.

क्या है मामला
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में 18 अक्टूबर को पांच हथियार बंद बदमाशों ने डीआरडीओ के रिटायर्ड वैज्ञानिक के घर पर डकैती डाली थी और वहां से दो करोड़ रूपये नकद और 260 ग्राम सोना लूटा था. बदमाश कुरियर बॉय बन कर आये थे. बदमाशों ने हथियार के बल पर विअज्ञानिक और उनकी पत्नी दोनों को बंधक बनाया था. पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गयी.

पूर्व कर्मचारी ने रची थी साजिश
पुलिस के अनुसार इस डकैती की साजिश गौरव ने रची थी, जो रिटायर्ड वैज्ञानिक का पूर्व कर्मचारी है. उसने अन्य बदमाशों के साथ मिल कर लूट की साजिश रची और फिर 18 अक्टूबर की दोपहर इसे अंजाम दे डाला.

सीसीटीवी से मिली मदद
पुलिस का कहना है कि इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से काफी मदद मिली, जिसके आधार पर पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस एकत्र की और आरोपियों को पकड़ा.


Read More
Next Story