मेहनत की पाई-पाई जोड़ की बचत, हाई रिटर्न के लालच में हजारों लोगों ने गंवाए ₹870 करोड़
x

मेहनत की पाई-पाई जोड़ की बचत, हाई रिटर्न के लालच में हजारों लोगों ने गंवाए ₹870 करोड़

financial fraud India: तेलंगाना पुलिस ने शनिवार को फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है.


Falcon Invoice Discounting Ponzi Scheme: एक अच्छी जिंदगी की चाह में इंसान एक-एक पाई जोड़कर पैसे इकट्ठे करता है, ताकि मुसीबत के समय उसको किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो. हालांकि, कई दफा लालच में फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठता है. आजकल बेहतर रिटर्न के नाम पर कई लोग पोंजी स्कीम चला रहे हैं और भोले-भाले लोगों के पैसों को डकार रहे हैं. जब तक पीड़ित कुछ समझ पाते हैं, तब तक वह अपने जीवन भर की कमाई गंवा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में देखने को मिला. यहां हजारों निवेशक करीब 870 करोड़ रुपये वापस पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इनका कसूर इतना था कि ये भी हाई रिटर्न के नाम पर एक पोंजी स्कीम में फंस गए थे.

इस मामले में तेलंगाना पुलिस ने शनिवार को फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद दो लोगों को गिरफ्तार किया है. फाल्कन ने निवेशकों से 22% तक के रिटर्न का वादा करते हुए दावा किया था कि इस पैसे को अमेजन और बिस्किट निर्माता ब्रिटानिया जैसी कंपनियों में लगाया जाएगा.

बताया जा रहा है कि फाल्कन इनवॉइस डिस्काउंटिंग प्लेटफॉर्म के नाम पर चलाए जा रहे पोंजी स्कैम में देशभर के 7,000 से ज्यादा निवेशकों को ठगा गया. पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपियों ने लोगों को अल्पकालिक निवेश (Short-term deposits) पर ज्यादा रिटर्न का लालच देकर ठगी की.

फाल्कन ने साल 2021 से अब तक लगभग 7,000 निवेशकों से ₹1,700 करोड़ एकत्र किए थे. हालांकि, पुलिस का कहना है कि अब तक केवल आधे पैसे वापस किए हैं. जांच में पता चला है कि निवेशकों की धनराशि का दुरुपयोग कर कई कंपनियां बनाई गई. इनमें क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म, मल्टी-लेवल मार्केटिंग योजनाएं, लक्जरी रिसॉर्ट्स, प्राइवेट चार्टर सेवाएं, रियल एस्टेट निवेश, आईटी सॉफ्टवेयर विकास, फार्मास्यूटिकल्स और डेयरी उत्पाद शामिल हैं.

वहीं, जिन लोगों को साथ ठगी हुई, उनमें दिल्ली के लोग भी शामिल हैं. इनमें से 50 लोगों ने पिछले सप्ताह बैठक की और आगे की कार्यवाही को लेकर चर्चा की. इनमें से ज्यादातर (निवेशक) सोशल मीडिया के माध्यम से इस निवेश प्लेटफार्म से जुड़े थे और इसमें निवेश किया था.

पुलिस ने कहा कि फाल्कन ने नए निवेशकों से पैसा लेकर पुराने निवेशकों को भुगतान किया और बाकी पैसे को विभिन्न शेल संस्थाओं में ट्रांसफर कर दिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फाल्कन के संस्थापक और मुख्य आरोपी अमरदीप कुमार की तलाश जारी है.

एक निवेशक का कहना है कि यह मेरी मेहनत की कमाई है. हमें नहीं पता कि हम इसे कब और कैसे वापस पाएंगे. मैंने 1.5 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. एक अन्य निवेशक ने भी ₹30 लाख से अधिक खोने के बाद पुलिस से संपर्क किया. उनका कहना है कि पैसा हमारी सारी बचत थी.

Read More
Next Story