
AI द्वारा निर्मित तस्वीर
बानसूर में सड़क पर गैंगवार: थार-स्विफ्ट ने बाइकर्स को मारी टक्कर, चली गोलियां
राजस्थान के बानसूर में दो प्रतिद्वंदी ग्रुप आमने-सामने आ गए; थार-स्विफ्ट ने बाइकें रौंदने की कोशिश की और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, CCTV फुटेज वायरल।
Gangwar On Highway At Alwar : राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर में मंगलवार देर शाम हाईवे पर हुई गैंगवार की घटना का दिल दहलानेवाला CCTV फुटेज सामने आया है। फुटेज में रोड रेज, बाइकर्स गैंग, हथियार और बदनाम हो चुकी थार सब कुछ एक साथ नजर आया है।
दो गुट हाईवे पर आपस भिड़ते नज़र आ रहे हैं, जिसमें से एक गुट दो कार में सवार होता है और अपनी गाड़ी से दूसरे गुट के लोगों को कुचलने का प्रयास करता है. जवाब में दूसरा गुट उन पर गोली चलाता दिख रहा है।
कैसे शुरू हुआ पूरा मामला?
तीन बाइक सवार युवक सड़क से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक थार और उसके पीछे चल रही मारुति स्विफ्ट ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की। ओवरटेकिंग के दौरान गाड़ियों ने बाइक को टक्कर मार दी।
इसके बाद जो हुआ, वह किसी एक्शन फिल्म से कम नहीं था।
CCTV में साफ दिखा गैंगवार
CCTV फुटेज में दिखा कि:
थार और स्विफ्ट ने जानबूझकर बाइक को रौंद दिया।
इसके बाद बाइकर गुट में से एक युवक दोनों कारों पर गोली चलाता है , हालाँकि दोनों कार बाइकर गुट के लड़कों को कुचलने का प्रयास करती हैं, जिसके बाद बाइकर गुट के लड़के वहां से भाग जाते हैं। एक बाइक वहीँ छूट जाती है।
दोनों कारें यू टर्न लेकर जाती हैं और फिर हाईवे पर गाड़ी को खड़ा करने के बाद उसमें सवार लड़के उतरते हैं. उनके हाथ में लोहे की स्टिक और हथियार होते हैं। वो बाइक को स्टिक से तोड़ते हैं और फिर अपनी कारों में सवार होकर फरार हो जाते हैं.
स्थानीय लोगों ने क्या बताया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायरिंग के दौरान बाइकर्स पास ही एक घर में घुसकर छिप गए और इसी वजह से उनकी जान बच सकी।
उधर हमलावरों ने गुस्से में बाइकों को तोड़फोड़ दिया और फिर थार व स्विफ्ट में बैठकर फरार हो गए।
पुलिस का कहना है कि अब तक की जाँच में पता चला है कि दोनों गुट पहले से एक-दूसरे को जानते थे, और उनके बीच पुरानी दुश्मनी चल रही थी।
यह स्पष्ट रूप से एक गैंगवार का मामला है।
CCTV फुटेज की गहन जांच की जा रही है।
हमलावरों और बाइकर्स दोनों की पहचान कर उन्हें ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। इस गोलीबारी ने इलाके में दहशत फैला दी है, और लोग अब भी घटना के बाद सहमे हुए हैं।

