
कनाडा में कपिल के कैफे पर दोबारा फायरिंग, गैंगस्टर ने कहा ‘अब बारी मुंबई की’
कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर दो बार फायरिंग के बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में गैंगस्टर ने अगला हमला मुंबई में करने की धमकी दी है।
कनाडा के सरे (Surrey) शहर में स्थित कपिल शर्मा के कैफे 'कैप्स कैफे' पर फायरिंग की दूसरी घटना के एक दिन बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट सामने आई है, जो उनके प्रति खतरे को और अधिक गहरा कर रही है। यह पोस्ट अब सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर वायरल हो रही है, जिसमें अगली कार्रवाई मुंबई में किए जाने की धमकी दी गई है जहां कपिल शर्मा वर्तमान में रहते हैं।
महीने में दूसरी बार फायरिंग, कोई घायल नहीं
इस महीने की शुरुआत में और अब हाल ही में दूसरी बार अज्ञात हमलावरों द्वारा कैप्स कैफे पर गोलियां चलाई गईं। दोनों ही घटनाओं में कोई घायल नहीं हुआ और कपिल शर्मा स्वयं भी मौके पर मौजूद नहीं थे। सरे पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है लेकिन अभी तक कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है।
वायरल पोस्ट और गैंगस्टर का दावा
जो पोस्ट वायरल हो रही है वह एक व्यक्ति गोल्डी ढिल्लों (Goldy Dhillon) के नाम से फेसबुक पर की गई बताई जा रही है। इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर सनसनी फैली हुई है।
गोल्डी ढिल्लों को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा एक जाना-माना गैंगस्टर माना जाता है। वायरल पोस्ट में उसने कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है और साफतौर पर लिखा है कि अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।
पोस्ट में धमकी: "अब मुंबई में होगा अगला ऑपरेशन"
यह पोस्ट मूल रूप से हिंदी में है और उसमें लिखा गया है हमने कपिल शर्मा को कॉल किया था लेकिन लगता है उन्होंने फोन की घंटी नहीं सुनी। हमें यह ऑपरेशन करना पड़ा। अगर अब भी उन्होंने घंटी नहीं सुनी, तो अगला ऑपरेशन जल्दी ही मुंबई में करना पड़ेगा।”
पोस्ट में अन्य गैंगस्टरों के नाम का भी जिक्र
इस धमकी भरे पोस्ट के अंत में कई अन्य गैंगस्टरों के नाम भी दिए गए हैं, जिनमें शामिल हैं। जितेन्दर गोगी मान ग्रुप,काला राणा,आरज़ू बिश्नोई,शुभम लोंकर, हरी बॉक्सर,साहिल दुहान पेटवाड़। साथ ही पोस्ट में लिखा गया है – "RIP अंकित बधु शेरेवाला", जिससे यह संकेत मिलता है कि यह गिरोह संभवतः बदले की भावना से काम कर रहा है।
जांच और सुरक्षा
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं और कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कनाडा पुलिस के साथ-साथ मुंबई पुलिस को भी अब अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ सकती है।