
ex-DGP Om Prakash murdered: पत्नी और बेटी के खिलाफ केस दर्ज, बेटे ने लगाए गंभीर आरोप
Om Prakash murder investigation: पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए जांच जारी है. सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं.
Karnataka ex-DGP murder case: कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओम प्रकाश की रविवार शाम HSR लेआउट स्थित घर में हत्या कर दी गई. इस मामले में उनकी पत्नी पल्लवी और बेटी कृति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई उनके बेटे कर्तिकेश की शिकायत के बाद की गई है. कर्तिकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी मां पल्लवी पिछले एक हफ्ते से उनके पिता को जान से मारने की धमकी दे रही थीं. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि इन धमकियों के चलते मेरे पिता, अपनी बहन सरिता कुमारी के घर रहने चले गए थे. लेकिन दो दिन पहले, कृति (ओम प्रकाश की बेटी) उन्हें जबरदस्ती वापस घर ले आईं. मेरे पिता वापस नहीं आना चाहते थे। लेकिन मेरी बहन उन्हें दबाव डालकर घर ले आई.
घटना के समय क्या हुआ?
कर्तिकेश ने बताया कि रविवार को शाम 5 बजे वे कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे, तभी पड़ोसी जयश्री श्रीधरन का फोन आया. उन्होंने बताया कि पापा बेहोश हालत में नीचे पड़े हैं. मैं तुरंत घर पहुंचा. वहां पुलिस और आसपास के लोग मौजूद थे. पापा खून से लथपथ थे, उनके सिर और शरीर पर चोटें थीं. पास में एक टूटी हुई बोतल और चाकू भी मिला. इसके बाद ओम प्रकाश को सेंट जॉन्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हत्या में मां और बहन पर शक
कर्तिकेश ने पुलिस से कहा कि मेरी मां पल्लवी और बहन कृति, पापा से अक्सर झगड़ा करती थीं. मुझे पूरा शक है कि उन्होंने ही मेरे पिता की हत्या की है. मैं इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं. पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद पल्लवी और कृति दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं, पुलिस का कहना है कि हत्या की असली वजह और घटनाक्रम का पता लगाने के लिए जांच जारी है. सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं, ताकि यह साफ हो सके कि घटना किस परिस्थिति में हुई.