Kolkata : टॉलीगंज में महिला की निर्मम हत्या, शव को तीन टुकड़ो में काटा
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का देवर है. वो महिला से एक तरफा प्यार करने लगा था, जब महिला ने उसका प्रस्ताव ठुकराया तो उसने वारदात को अंजाम दे डाला.
Jilted Lover Killed Woman Brutally : दक्षिण कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में एक महिला के लिए प्रेम प्रस्ताव ठुकराने की सजा मौत बन गयी । आरोपी कोई और नहीं महिला का देवर ही है, जो महिला पर लम्बे समय से शादी करने का दबाव डाल रहा था। महिला ने उससे दूरी बनायी और बात करना भी बंद कर दिया था। प्रस्ताव ठुकराने से नाराज़ युवक ने अपनी भाभी की पहले तो गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसके शव को तीन टुकड़ों में काट दिया। इस वारदात का खुलासा उस समय हुआ जब कूड़े के ढेर में महिला का शव मिला। पुलिस ने मामले की त्वरित जांच करते हुए आरोपी अतीउर रहमान लस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला अपने पति से अलग रहती थी और आरोपी देवर के साथ ही काम पर जाती थी।
हत्या की वजह: ठुकराया गया प्रेम प्रस्ताव
कोलकाता पुलिस के अनुसार, आरोपी लस्कर ने महिला की हत्या के पीछे प्रेम प्रस्ताव ठुकराए जाने को कारण बताया। डीसीपी (दक्षिण उपनगरीय) बिदिशा कलिता ने जानकारी दी कि महिला और लस्कर दोनों रीजेंट पार्क क्षेत्र में काम करते थे। महिला, जो एक घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी, ने आरोपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और उससे दूरी बनानी शुरू कर दी थी।
डीसीपी ने बताया, "एक सप्ताह पहले महिला ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी और उसका फोन नंबर भी ब्लॉक कर दिया था। इससे आरोपी बेहद गुस्से में था और उसने हत्या की योजना बनाई।"
निर्माणाधीन इमारत में हत्या
घटना गुरुवार शाम की है, जब महिला काम से लौट रही थी। आरोपी ने उसे एक निर्माणाधीन इमारत में जाने के लिए मजबूर किया। वहां उसने महिला का गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर शव को तीन हिस्सों में काट दिया।
कटा सिर कूड़े के ढेर में और धड़ तालाब के पास मिला
शुक्रवार को महिला का कटा हुआ सिर ग्राहम रोड के पास कूड़े के ढेर में मिला, जबकि शनिवार को उसका धड़ और शरीर का निचला हिस्सा रीजेंट पार्क क्षेत्र में एक तालाब के पास बरामद किया गया।
सीसीटीवी और सबूतों से मिली कामयाबी
हत्या के बाद इलाके में खोजी कुत्तों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर लस्कर को दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर स्थित उसके पैतृक गांव बसुलडांगा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। आरोपी के खिलाफ सबूत एकत्र करने का काम भी जारी है, ताकि उसे सजा दिलाने में सफलता मिल पाए।
Next Story