
कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का फिर हमला, बिजनेसमैन जसवीर देसी के घर पर गोलियों की बौछार
कनाडा के ब्रैम्पटन में जसवीर देसी के घर पर हमले के दौरान चेतावनी के तौर पर हमले का वीडियो बनाया गया
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा के ब्रैम्पटन में एक प्रमुख बिजनेसमैन के घर के बाहर हुई दुस्साहसिक गोलीबारी की जिम्मेदारी ली है। गैंग ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक अकेला शूटर दो अलग-अलग दिशाओं से घर पर कई राउंड फायर करता दिखाई देता है।
गैंग के कनाडा स्थित सरगना गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। यह हमला ब्रैम्पटन (ओएन) स्थित 5 लूव्र सर्कल (L6P 1W2) में जसवीर देसी के आवास को निशाना बनाकर किया गया। अपने पोस्ट में ढिल्लों ने आरोप लगाया कि देसी प्रतिद्वंद्वी समूहों का समर्थन कर रहा है और चेतावनी दी कि जो कोई भी गैंग के खिलाफ खड़ा होगा, उसे इसी तरह के अंजाम का सामना करना पड़ेगा।
बयान में कहा गया- "वाहेगुरु जी दा खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह। मैं, गोल्डी ढिल्लों, जसवीर देसी के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लेता हूं। वह हमारे दुश्मनों का समर्थन कर रहा है। जो भी हमारे खिलाफ खड़ा होगा, उसका भी यही हश्र होगा।”
यह कनाडा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी हिंसा का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गैंग ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें उसने श्रमिकों के शोषण और वसूली (एक्सटॉर्शन) के आरोपों का हवाला दिया था।

