अनमोल बिश्नोई पर NIA का बड़ा एक्शन, 11 दिन की रिमांड मंजूर
x

अनमोल बिश्नोई पर NIA का बड़ा एक्शन, 11 दिन की रिमांड मंजूर

अंतरराष्ट्रीय टेरर–क्राइम सिंडिकेट का दिमाग माना जाने वाला अनमोल अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंचा; NIA अब उससे हाई-प्रोफाइल हत्याओं की कड़ी पूछताछ करेगी।


Bishnoi Gang : अमेरिका से डिपोर्ट किए जाने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल बिश्नोई अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 11 दिन की रिमांड पर है। बुधवार को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में बने विशेष NIA कोर्ट में पेश किया गया, जहां एजेंसी ने 15 दिन की रिमांड मांगी थी। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने 11 दिन की रिमांड की अनुमति दी।


रिमांड कॉपी में बड़े खुलासे: आतंकी गतिविधियों के फंडिंग, भर्ती और टारगेट किलिंग का मास्टर प्लान

NIA द्वारा कोर्ट में दाखिल रिमांड कॉपी ने अनमोल की भूमिका को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं। एजेंसी के अनुसार अनमोल बिश्नोई सिर्फ एक गैंगस्टर नहीं, बल्कि एक ऐसे “इंटरनेशनल क्रिमिनल–टेरर सिंडिकेट” का अहम हिस्सा है, जो भारत और विदेशों से बैठकर आतंकियों के लिए न केवल फंड जुटाता था, बल्कि युवाओं की भर्ती करता भी था और हाई-प्रोफाइल हत्याओं की साजिश रचने के साथ साथ उन्हें अंजाम तक पहुंचवाता था।
एजेंसी का दावा है कि यह नेटवर्क सोशल मीडिया पर हत्याओं और हमलों का प्रचार करता ताकि दहशत फैल सके। पंजाब में सिद्धू मूसेवाला हत्या, राजस्थान में राजू ठेठ मर्डर और प्रदीप कुमार की हत्या इन सभी को इसी पैटर्न से जुड़ी घटनाएँ माना जा रहा है।

पाकिस्तान सीमा और ISI की भूमिका पर गंभीर आरोप

NIA के अनुसार पंजाब की 553 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा इस सिंडिकेट के लिए आसान रास्ता रही। सीमा से लगे 456 गांवों का इस्तेमाल सालों से तस्करी और आतंकियों की आवाजाही के लिए किया जाता रहा है। एजेंसी ने दावा किया कि कई गिरफ्तार आतंकियों ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में बैठे ISI अधिकारी और खालिस्तानी समर्थक उन्हें सीधे निर्देश देते थे।
हाल के वर्षों में सीमा पार से हथियारों की तस्करी में तेज़ी आई है। हैंड ग्रेनेड, RPG, IED, टिफिन बम, RDX और अत्याधुनिक पिस्तोल बड़ी मात्रा में भेजे जाते रहे।

ISI और भारतीय गैंगस्टरों का कॉकटेल

NIA ने कोर्ट को बताया कि ISI ने हरविंदर रिंदा, लखबीर सिंह लांडा और अर्श डल्ला जैसे भारतीय गैंगस्टरों को आतंकवादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ये गैंगस्टर कनाडा और पाकिस्तान से नेटवर्क को नियंत्रित करते हैं और भारत में हत्याएं और हमले करवाते हैं।

मुंबई के 90 के दशक जैसी सुपारी किलिंग की ‘इंडस्ट्री’

जांच में यह भी सामने आया कि ये गैंग बेरोजगार युवाओं ( नाबालिग 16 से 18 साल के बीच की उम्र के लड़कों को भी) को लाखों रुपये का लालच देकर, विदेश भेजने का झांसा देकर उन्हें सुपारी किलर बनाने का काम भी करते हैं। लड़कों को गैंग में भर्ती करने के लिए सोशल मीडिया जैसे इन्सटाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक आदि का इस्तेमाल किया जाता है। पैटर्न बिल्कुल 90 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड जैसा है, पहले रैकी, फिर ताबड़तोड़ गोलियां और सोशल मीडिया पर खुली धमकियाँ। बस 90 के दशक में सोशल मीडिया नहीं था।

उत्तर भारत में फैला विशाल गैंगस्टर नेटवर्क

यह सिंडिकेट पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान और चंडीगढ़ में सक्रिय है। शुरुआती दौर में छोटे अपराधों से शुरू हुए ये गैंग 2012–2015 के दौरान पूरी तरह संगठित नेटवर्क में बदल गए।

महत्वपूर्ण गैंग जिनका जिक्र NIA ने किया:

विक्की गौंडर, जयपाल भुल्लर — मालवा

जग्गू भगवानपुरिया — माझा

सुक्खा काहलवान, सूरज लाहौरिया — दोआबा

2015 में फगवाड़ा में सुक्खा काहलवान की हत्या के बाद पंजाब में इन गैंगस्टर्स का आतंक तेजी से बढ़ा।

बिश्नोई–बराड़ सिंडिकेट: विदेशों तक फैला जाल

NIA ने दावा किया कि लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, सचिन थापन, जग्गू भगवानपुरिया, अनमोल बिश्नोई और विक्रम बराड़ मिलकर एक विशाल सिंडिकेट चलाते थे, जिसका नेटवर्क पूरे उत्तर भारत से लेकर कनाडा, अमेरिका और पाकिस्तान तक फैला है। एजेंसी का दावा है कि इस नेटवर्क की कड़ियाँ Babbar Khalsa International (BKI) जैसे संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं।






अनमोल की फरारी और गिरफ्तारी

अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था और जनवरी 2025 में कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। अमेरिका में पकड़े जाने के बाद उसे डिपोर्ट कर भारत भेजा गया, जहाँ पहुँचते ही उसे NIA ने गिरफ्तार कर लिया।

अब एजेंसी उससे कई हाई प्रोफाइल मामलों में पूछताछ करेगीfake

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड

सिद्धू मूसेवाला मर्डर

सलमान खान के घर फायरिंग मामला

NIA का कहना है कि उसके पास इस सिंडिकेट की फंडिंग, हथियार सप्लाई और टारगेट चुनने की प्रक्रिया से जुड़ी कई अहम जानकारियों का जवाब केवल अनमोल दे सकता है।



Read More
Next Story