मेरठ कांड : आरोपी पारस सोम को न्यायिक हिरासत, पीड़िता के दर्ज हुए बयान
x

मेरठ कांड : आरोपी पारस सोम को न्यायिक हिरासत, पीड़िता के दर्ज हुए बयान

सरधना के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण मामले में बड़ी कार्रवाई। आरोपी पारस को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पीड़ित युवती के 164 के बयान अदालत में दर्ज।


Click the Play button to hear this message in audio format

Meerut Kapsaad Case : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में हुई दलित महिला सुनीता की नृशंस हत्या और उनकी बेटी के अपहरण कांड में रविवार को बड़ा कानूनी घटनाक्रम देखने को मिला। पुलिस ने भारी सुरक्षा घेरे के बीच मुख्य आरोपी पारस सोम को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में मेरठ जिला जेल भेज दिया गया। दूसरी ओर, इस मामले की चश्मदीद और पीड़िता के बयान ( 164 के बयान ) अदालत में बेहद गोपनीय तरीके से दर्ज कराए गए।


कचहरी में पुलिस की 'सीक्रेट' घेराबंदी, मीडिया को भनक तक नहीं
रविवार को मेरठ कचहरी परिसर में सुरक्षा का कड़ा पहरा था। पुलिस ने रणनीति के तहत पीड़िता को एसीजेएम द्वितीय की अदालत में पेश किया। पुलिस की गोपनीयता का आलम यह था कि बाहर खड़े मीडियाकर्मियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसकी कानों-कान भनक तक नहीं लगी। करीब 50 मिनट तक बंद कमरे में रूबी के बयान दर्ज किए गए। पुलिस सूत्रों की मानें तो पीड़ित युवती के ये बयान आरोपी को फांसी के फंदे तक पहुंचाने में सबसे बड़ी कड़ी साबित होंगे, क्योंकि आरोप है कि पारस ने उसके सामने ही उसकी मां का कत्ल किया था।

रुड़की रेलवे स्टेशन से हुई थी बरामदगी
बता दें कि इस मामले में मेरठ और सहारनपुर पुलिस ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर शनिवार देर शाम एक बड़ा ऑपरेशन चलाया था। पुलिस टीम ने रुड़की रेलवे स्टेशन से अपहृत युवती को सुरक्षित बरामद किया और मौके से ही मुख्य आरोपी पारस सोम को दबोच लिया था। घटना के बाद से ही कपसाड़ गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ था, जिसे देखते हुए एसएसपी खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं।

आरोपी को 14 दिन की रिमांड
शाम करीब 4:45 बजे जब आरोपी पारस सोम को सीजेएम कोर्ट लाया गया, तो वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कोर्ट ने पुलिस की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने साफ किया है कि पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ताकि हत्या के पीछे की असली वजह और इस साजिश में शामिल अन्य चेहरों को बेनकाब किया जा सके। फिलहाल रूबी और पारस दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।


Read More
Next Story