
मुंबई में लोकल ट्रेन से उतरने को लेकर हुई कहासुनी में हत्या, कॉलेज लेक्चरर को चाकू घोंपा, आरोपी गिरफ्तार
वारदात शनिवार की शाम तब हुई जब ट्रेन मलाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रुकी थी। आरोप है कि ट्रेन से उतरने को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद क़ॉलेज लेक्चरर पर चाकू से वार किया गया
दिन शनिवार यानी 24 जनवरी और समय शाम के 5.40 बजे। तब मुंबई के बोरीवली जाने वाली लोकल ट्रेन मलाड रेलवे स्टेशन पर रुकी। प्लेटफॉर्म संख्या एक का वाकया है। नारसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के 33 साल के टीचर आलोक कुमार सिंह और मलाड निवासी 27 साल का ओंकार एकनाथ शिंदे एक ही डिब्बे में यात्रा कर रहे थे। मलाड में उतरने को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हो गई। आरोपी ओंकार ने तैश में चाकू निकाल लिया और कॉलेज लेक्चरर आलोक कुमार सिंह के पेट में बाईं तरफ घोंप दिया।
जब ये वारदात हुई तब प्लेटफॉर्म पर खासी भीड़भाड़ थी, लेकिन इसका फायदा उठाकर आरोपी ओंकार एकनाथ शिंदे भाग गया। वो रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटओवर ब्रिज से भागता हुए दिख रहा है।
बोरीवली गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) ने आरोपी शिंदे को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी ओंकार एकनाथ शिंदे मलाड के कुरार गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि घटना के समय आरोपी और पीड़ित आलोक सिंह एक ही डिब्बे में यात्रा कर रहे थे।
घायल आलोक सिंह को सहयात्रियों ने तुरंत शताब्दी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक GRP अधिकारी ने बताया, “प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ यात्रियों और GRP कर्मियों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भीड़ में गायब हो गया।” इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर रेलवे प्लेटफॉर्म और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।
अधिकारी ने आगे बताया, “सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपी की गतिविधियों का पता मलाड स्टेशन से लेकर वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे तक लगाया गया। तकनीकी साक्ष्यों और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे देर रात कुरार इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया।”
फिलहाल हमले के पीछे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

