हमलावर को किसी ने भगाया या..सैफ अली खान केस में इन सवालों के जवाब नहीं
Saif Ali Khan News: अभिनेता सैफ अली खान की हालत खतरे से बाहर है। लेकिन उनके हमले के पीछे की वास्तिवक वजह क्या थी। इसे लेकर सिर्फ और सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं।
Saif Ali Khan Latest News: एक्टर सैफ अली खान पर हमले के पीछे मकसद क्या था। हमले से ठीक पहले यदि हमलावर सीसीटीवी में नजर नहीं आया तो क्या वो उनके घर में पहले से मौजूद था। सैफ के स्टॉफ मेंबर्स भी तो इस कांड में शामिल नहीं हैं। इन सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिल सका है। हालांकि मुंबई पुलिस की तरफ से हमलावर की तस्वीर जारी की गई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमलावर ने सैफ से 1 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। लेकिन इस मामले में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं है। ऐसे में सवाल उठता है कि हमलावर कौन है और उसका असली मकसद क्या था। इन सबके बीच मुंबई के लीलावती अस्पताल में सैफ का इलाज चल रहा है।
- एफआईआर के मुताबिक हमलावर को सैफ के घर में ही एक कमरे में बंद कर दिया गया था। लेकिन केयर टेकर के हिसाब से सैफ को अस्पताल भेजे जाने के बाद जब वो आए तो कमरा खुला था। ऐसे में सवाल कि दरवाजा किसने खोला।
- इस तरह की जानकारी सामने आ रही है कि सीसीटीवी में हमलावर हमले से ठीक दो घंटे पहले तक सीसीटीवी में नजर नहीं आया तो क्या वलो फ्लैट या सोसाइटी में पहले से मौजूद था।
- अगर आरोपी छिपकर सैफ के घर में दाखिल हुआ। लेकिन हमले के बाद वो सीढ़ी पर नजर आता है ऐसे में किसी गार्ड या सीसीटीवी कैमरे में क्यों नजर नहीं आया।
- सामान्य तौर पर जब चोर एक से अधिक संख्या में और वारदात को अंजाम देने की प्रक्रिया में विरोध होने पर वो हमला या हमले की कोशिश करते हैं। लेकिन इस केस में हमलावर को एक ही था। लेकिन फिर भी उसने अटैक करने के बारे में सोचा।
- एक दावा यह है कि हमलावर को चोरी करते नहीं देखा गया, जबकि यह कहा जा रहा है कि वो वारदात से करीब ढाई घंटे पहले घर में दाखिल हुआ था। जब वो पकड़ा जाता है कि एक करोड़ की डिमांड करता है तो क्या यह महज चोरी से जुड़ा हुआ केस है।
कहां रहते हैं सैफ
54 साल के सैफ, 44 साल की करीना कपूर, आठ साल का बेटा तैमूर और तीन साल का बेटा जेह के साथ मुंबई के पॉश इलाका बांद्रा में रहते हैं। सतगुरु शरण नाम की बिल्डिंग में सातवें फ्लोर पर रहते हैं। यह इमारत 12 मंजिल की है। गुरुवार की रात यानी 16 जनवरी को करीब ढाई बजे एक शख्स सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी में कैद है। बताया जा रहा है कि जो शख्स सीढ़ियों से उतर रहा है वो ही सैफ अली खान केस में संदिग्ध हमलावर है। उसके कंधे पर बैग और गले में गमछा है। वो बदहवास होकर इधर उधर देखता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
हमलावर अभी पुलिस की पकड़ से दूर
पुलिस ने डंप डेटा के आधार पर आरोपी की पहचान की है। डंप डेटा का मतलब होता है कि एक निश्चित समय पर संबंधित मोबाइल टावर वाले क्षेत्र में कितने नंबर सक्रिय थे। पुलिस का कहना है इस आधार पर वो जल्द ही आरोपी तक पहुंच जाएगी। हालांकि एफआईआर के मुताबिक वारदात की रात 11 बजे तक सब कुछ सामान्य था। लेकिन उसके बाद तस्वीर बदल गई।