
सनातन की आड़ में गैंगस्टरों का खेल, गैंगवार में सनातन का नया कार्ड
दिशा पाटनी केस में गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धर्म का हवाला दिया, तो विरोधी गैंग ने उसे फर्जी सनातनी करार दिया, पुलिस जांच तेज।
Sanatan The New Reason For Gangwar: सनातन धर्म को लेकर अब विवाद केवल राजनीतिक दलों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अपराध जगत में भी इसका इस्तेमाल बढ़ता दिख रहा है। ताज़ा हालात यह हैं कि कुख्यात गैंगस्टर एक-दूसरे को “झूठा सनातनी” बताकर अपने समर्थन और राजनीतिक संरक्षण की कोशिश कर रहे हैं।
दिशा पाटनी के घर पर गोलीबारी और "सनातन" एंगल
11-12 सितंबर की रात बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर गोलीबारी हुई। इस घटना की जिम्मेदारी गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये ली। उसने दावा किया कि यह हमला सनातन धर्म और संतों (प्रेमानंद जी महाराज एवं अनिरुध्दाचार्य जी) के अपमान का बदला था।
हालांकि, इस घटना में शामिल दो बदमाशों – रविंद्र और अरुण – को यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया। दोनों गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में मुठभेड़ में घायल हुए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दो नाबालिगों को भी इस केस में हिरासत में लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं।
विरोधी गैंग की प्रतिक्रिया: “फर्जी सनातनी” का ठप्पा
गोदारा की इस ‘सनातन वाली दलील’ पर अब उसके दुश्मन गैंग ने हमला बोला है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ को “नकली सनातनी” कहा।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हरी बॉक्सर के नाम पर जारी किये गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि
“ जय श्री राम
समाज के कुछ जयचंद आज एक महान योगी जिन्होंने पूरे भारतवर्ष के युवाओ के मन एंव आत्मा में हिन्दुत्व की ज्वाला उत्पन्न की उनको सनातन धर्म का ज्ञान देने की कोशिश कर रहे है और हमारे ग्रुप का नाम लेकर युवाओं को बरगला के हमारे समाज की बहन बेटियों को अपमानित और डराने की कोशिश कर रहे हैं
अगर कोई सनातन धर्म पर उँगली उठाता है तो उसका जवाब हर हिन्दू देना जानता है किसी गद्दार के ज्ञान की आवश्यकता नहीं है सभी भाइयों को सुचित किया जाता है कि गद्दारों के बहकावे में आकर अपना नुक़सान न करवाए, इन लोगों को सिर्फ़ अपना जेब खर्च चलाना है और इन्हीं हरकतों के कारण इनको ग्रुप से लात मारकर निकाला गया है।''
गुरुग्राम में अंधाधुंध फायरिंग, एक और गैंग का दावा
इधर, बरेली की इस सनातन-आधारित गैंगवार के बीच गुरुग्राम में भी गैंगस्टर गतिविधियों ने सनसनी फैला दी। सेक्टर 45 स्थित MNR बिल्डर के ऑफिस पर 5 नकाबपोश बदमाशों ने लगभग 30 राउंड फायरिंग की। इलाके में दहशत फैल गई।
हमले की जिम्मेदारी एक अन्य गैंग ने सोशल मीडिया पर ली और वजह पैसों का लेन-देन विवाद बताया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अभी तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।
अपराध और धर्म का अजीब मेल
इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि अपराध जगत में “सनातन धर्म” का नाम राजनीतिक सहानुभूति या संरक्षण पाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है। जहां एक ओर गैंगस्टर गोलीबारी और हत्याओं को धर्म के अपमान का बदला बताकर जायज़ ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोधी गैंग उन्हें फर्जी सनातनी कहकर नीचा दिखाने में जुटे हैं।
फिलहाल, पुलिस दोनों घटनाओं की गहराई से जांच कर रही है, लेकिन साफ है कि गैंगवार की इस नई स्क्रिप्ट में ‘धर्म का कार्ड’ भी शामिल हो गया है, जो कानून व्यवस्था और समाज दोनों के लिए चिंता का विषय है।
Next Story