छह महीने से नहीं दिया किराया, घर आई मकानमालकिन की हत्या कर किये टुकड़े
x

छह महीने से नहीं दिया किराया, घर आई मकानमालकिन की हत्या कर किये टुकड़े

गाज़ियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की ओरा काइमेरा सोसाइटी में किराया लेने आई महिला की गला दबाकर हत्या, शव के टुकड़े कर सूटकेस में छिपाया गया


Land Lady Murder In Gaziabad : गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन इलाके से एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। किराया लेने पहुंची मकान मालकिन की उसी के किराएदारों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं शव के टुकड़े करने के बाद सूटकेस में रख दिए गए। वारदात को दंपति ने अंजाम दिया।


ओरा काइमेरा सोसाइटी का मामला

यह वारदात ओरा काइमेरा सोसाइटी के टावर नंबर एफ, फ्लैट नंबर 506 में हुई। मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है, जो इसी सोसाइटी की एम टावर में अपने पति और बच्चों के साथ रहती थीं।

आठ महीने से रह रहा था दंपति

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय गुप्ता और उसकी पत्नी आकृति गुप्ता करीब आठ महीने पहले इस फ्लैट में किराए पर रहने आए थे। दोनों पक्षों के बीच शुरू से ही किराए को लेकर विवाद चलता आ रहा था।

छह महीने का किराया था बकाया

जांच में सामने आया है कि दंपति पर करीब छह महीने का किराया बकाया था। बकाया रकम लगभग 90 हजार रुपये बताई जा रही है। इसी मुद्दे को लेकर मकान मालकिन अक्सर उनसे संपर्क कर रही थीं।

किराया लेने पहुंची थी दीपशिखा

बुधवार शाम दीपशिखा शर्मा किराया लेने के लिए गुप्ता दंपति के फ्लैट पर पहुंचीं। शुरुआती बातचीत के बाद किराए को लेकर कहासुनी शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे गंभीर होती चली गई।

तनाव और गुस्से में हत्या

पूछताछ में अजय गुप्ता ने बताया कि वह बीमारी और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। लगातार दबाव और तनाव के चलते उसने गुस्से में आकर चुन्नी से दीपशिखा का गला घोंट दिया।

पत्नी भी वारदात में शामिल

हत्या के बाद अजय ने पहले खुद पर जिम्मेदारी ली, लेकिन बाद में उसकी पत्नी आकृति ने भी कबूल किया कि वह पूरी घटना के दौरान मौजूद थी और हत्या में उसका भी रोल था।

शव के किए गए टुकड़े

पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद दंपति ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। इसके लिए शव के टुकड़े किए गए और उन्हें एक शॉपिंग ट्रॉली बैग में भर दिया गया।

बेड के अंदर छिपाया गया सूटकेस

आरोपियों ने शव से भरा सूटकेस बेड के अंदर छिपा दिया। योजना थी कि रात में किसी तरह शव को बाहर ले जाकर ठिकाने लगाया जाएगा।

घर न लौटने पर बढ़ा शक

इधर, देर रात तक दीपशिखा शर्मा के घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई। परिवार ने उनकी तलाश शुरू की और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

सीसीटीवी से खुला राज

सीसीटीवी फुटेज में दीपशिखा आखिरी बार गुप्ता दंपति के फ्लैट की ओर जाती हुई नजर आईं। इसके बाद सोसाइटी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पूछताछ में टूटे आरोपी

पुलिस जब फ्लैट पर पहुंची और सख्ती से पूछताछ की तो अजय और आकृति ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनों ने बताया कि शव फ्लैट के अंदर ही रखा है।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


जांच जारी, इलाके में दहशत

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। इस घटना के बाद सोसाइटी और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है।

Read More
Next Story