
800 से ज्यादा CCTV की जांच में धरा गया गुरुग्राम अस्पताल रेप का आरोपी
पुलिस ने गुरुग्राम मेदांता अस्पताल के 800 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने और 50 स्टाफ से पूछताछ के बाद टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया।
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती एक फ्लाइट अटेंडेंट से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा है। वो मेदांता अस्पताल में ही आईसीयू टेक्नीशियन है और उसका नाम है दीपक कुमार जोकि बिहार का रहने वाला है।
46 वर्षीय पीड़िता, जोकि पश्चिम बंगाल की निवासी हैं और एक निजी एयरलाइन में कार्यरत हैं, को 5 अप्रैल को ट्रेनिंग के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। 6 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती रहने के दौरान, वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं और बोलने या विरोध करने की स्थिति में नहीं थीं।
अस्पताल से छूटने के बाद उन्होंने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया। इसके बाद, 14 अप्रैल को दोनों सदर थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 64(2) (बलात्कार) और 68 (प्राधिकरण का दुरुपयोग कर यौन संबंध) के तहत दर्ज की गई।
जांच के दौरान गुरुग्राम पुलिस ने मेदांता अस्पताल परिसर के 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 50 से अधिक स्टाफ सदस्यों से पूछताछ की।
मीडिया रिपोर्ट्स में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि सीसीटीवी फुटेज में दीपक की गतिविधियों ने उसे संदिग्ध बनाया। महिला और अस्पताल की नर्सों के बयानों से भी आरोप की पुष्टि हुई।
पूछताछ के दौरान २५ साल के दीपक कुमार ने अपराध स्वीकार कर लिया। दीपक कुमार, जो बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बधौली गांव का रहने वाला है, पिछले पांच महीनों से मेदांता अस्पताल के आईसीयू में उपकरण टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत था।
मेदांता अस्पताल ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और पुलिस जांच में पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है।
अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. संजय दुर्रानी ने कहा, “हमें पुलिस द्वारा सूचित किया गया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। उसी आधार पर हमने संबंधित कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।”
पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी अगुवाई डीसीपी (मुख्यालय) अर्पित जैन कर रहे हैं। आठ सदस्यीय टीम में एसीपी (सदर) यशवंत, एसीपी (महिलाओं के विरुद्ध अपराध) कविता, एसएचओ (सदर) सुनील कुमार और महिला थाना प्रभारी गीता भी शामिल हैं।
बलात्कार के आरोपी दीपक कुमार को 18 अप्रैल को सदर इलाके से गिरफ्तार किया गया।