
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद यूपी से महाराष्ट्र तक हर जगह हाई अलर्ट, यूपी-दिल्ली की सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई
यूपी में ख़ास तौर पर धार्मिक स्थलों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग की जा रही है। यूपी के डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
UP on high alert after car blasts in Delhi : राजधानी दिल्ली में ब्लास्ट के बाद यूपी से लेकर महाराष्ट्र तक तक हर जगह हाई अलर्ट किया गया है।खुफिया एजेंसियां लगातार इस पर जानकारी जुटाने में लगे हैं।एनआईए की टीम जाँच में जुटी है। इस बीच यूपी से लेकर मुंबई तक हर जगह अलर्ट कर दिया गया है।यूपी के मुख्यमंत्री ने कड़ी सुरक्षा के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट के नंबर-1 के पास सोमवार शाम एक पार्किंग में खड़ी कार में जबरदस्त धमाका हो गया। इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 24 से ज़्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की 3-4 गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं और अफ़रातफ़री मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई मानव शव क्षत-विक्षत पड़े नज़र आए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि धमाका इतना ज़ोरदार था कि लोग कुछ नहीं समझ पाए।धमाके से आस-पास स्ट्रीट् लाइट्स भी फूट गईं।
दिल्ली-यूपी की सीमा पर कड़ी चौकसी, संवेदनशील जिलों पर ख़ास नज़र-
इस बीच महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक में हाई एलर्ट् जारी कर दिया गया है। सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर कड़ी नज़र रखी का रही है। यूपी में ख़ास तौर पर धार्मिक स्थलों, बाजारों, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सघन चेकिंग की जा रही है। यूपी के डीजीपी ने आला अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए हैं कि संवेदनशील धार्मिक स्थलों और संवेदनशील जिलों में सुरक्षा बढ़ाई जाए।यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने जानकारी दी कि सुरक्षा के लिए कड़ी चौकसी की जा रही है।साथ ही सीमावर्ती जिलों और यूपी के बॉर्डर पर भी नज़र रखी जा रही है।यूपी और दिल्ली की सीमा और ख़ास तौर पर गाजियाबाद और नोएडा में चौकसी बढ़ाई गई है।
सार्वजनिक स्थलों पर सघन चेकिंग-
उत्तर प्रदेश में प्रमुख चौराहों ओर पेट्रोलिंग और गाड़ियों की चेकिंग के निदेश दिए गए हैं।इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। यूपी में सोशल मीडिया पर अफवाहों की सक्रिय मॉनिटरिंग के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।यूपी में कई प्रमुख धार्मिक स्थल होने को लेकर भी सिक्योरिटी एजेंसियां अलर्ट हैं।

