
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने किया डिपोर्ट, बुधवार तक आ सकता है भारत
अनमोल बिश्नोई कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, जिस पर मुंबई के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या करने का आरोप है, साथ ही सलमान खान के घर पर गोली चलवाने का भी
Anmol Bishnoi Deported From USA : संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंगलवार को अंडरवर्ल्ड डॉन लॉरेंस बिश्नोई के भाई और कई संगीन मामलों में वांछित अपराधी अनमोल बिश्नोई को भारत के लिए डिपोर्ट कर दिया। यह जानकारी यूएस डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी की ओर से भेजी गई आधिकारिक सूचना में दी गई है। जानकारी के अनुसार पत्र में बताया गया कि अनमोल बिश्नोई को 18 नवंबर 2025 को अमेरिका से निर्वासित कर दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, अनमोल बिश्नोई 19 नवंबर को भारत पहुंच सकता है।
कई बड़े अपराधों में नाम
भारत में अनमोल बिश्नोई पर एक दर्जन से अधिक गंभीर आरोप दर्ज हैं। इनमें अक्टूबर 2024 में एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या, मई 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या, और अप्रैल 2024 में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर फायरिंग जैसे मामले शामिल हैं। जांच एजेंसियों का कहना है कि वह शूटरों के संपर्क में रहता था और कई घटनाओं में लॉजिस्टिक और हथियारों की मदद भी करता था।
अवैध प्रवेश पर अमेरिका में गिरफ्तारी
उसे नवंबर 2024 में अमेरिकी अधिकारियों ने हिरासत में लिया था। गिरफ्तारी भारत में दर्ज अपराधों के कारण नहीं, बल्कि अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने की वजह से हुई थी। उसी समय भारत ने उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की। महाराष्ट्र की अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया और इंटरपोल की ओर से रेड कॉर्नर नोटिस भी लगाई गई।
सूत्रों के अनुसार, उस समय यह आशंका थी कि अनमोल ने अमेरिका में शरण (asylum) का आवेदन किया है, और इससे प्रत्यर्पण प्रक्रिया जटिल हो सकती है।
एनआईए की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल
पिछले वर्ष उसे राष्ट्रीय जांच एजेंसी की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में जोड़ा गया था और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ था। उसके खिलाफ दर्ज 18 मामलों में से एक में आरोप है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल लोगों को हथियार और संसाधन उपलब्ध कराए थे।
गैंग वॉर और अंदरूनी टूट
2025 के मध्य में यह सामने आया कि अनमोल की गिरफ्तारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के बीच मतभेद गहराते गए। बताया गया कि लॉरेंस को नाराज़गी थी कि बराड़ और रोहित गोधारा ने उसके भाई को जमानत दिलाने में मदद नहीं की।
अनमोल को जमानत तो मिल गई, लेकिन उसे GPS ट्रैकर पहनना पड़ा। इसी के बाद लॉरेंस बिश्नोई ने बराड़ से अलग होकर नॉनी राणा के साथ गठजोड़ कर लिया।
सलमान खान के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी
मुंबई के बांद्रा में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने खुद ली थी। चार्जशीट में कहा गया है कि उसने शूटर विक्की गुप्ता और सागर पाल को घटना से पहले नौ मिनट की कॉल करते हुए इस अपराध को अंजाम देने किया था।
बाबा सिद्दीकी की हत्या में सीधा संपर्क
12 अक्टूबर 2024 को सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के कार्यालय के बाहर हुई थी। जांच में यह दावा सामने आया था कि अनमोल वारदात से पहले और बाद में शूटरों के सीधे संपर्क में था।
Next Story

