आप का ऐलान पर ऐलान! बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल का छलावा
x

'आप' का ऐलान पर ऐलान! बीजेपी का पलटवार, कहा- केजरीवाल का छलावा

Delhi election: आप ऐलानों की वजह से दिल्ली में वापस से सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है. वहीं, बीजेपी इन ऐलानों को खोखला करार दे रही है.


Delhi Assembly election: नया साल 2025 शुरू होने में महज कुछ घंटों का समय बचा है. ऐसे में पूरे देश की नजरें नये साल की शुरुआत में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव पर टिक जाएगी. वैसे तो दिल्ली केंद्र शासित प्रदेश है. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी होने के चलते यहां की सरकार का महत्व राष्ट्रीय स्तर का होता है. ऐसे में दिल्ली के तीन मुख्य राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. पिछले दस साल से दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी (AAP) फिर से वापसी के लिए जोर-आजमाइश में लगी हुई है. ऐसे में पार्टी दिल्ली की जनता को लुभाने के लिए ऐलान पर ऐलान कर रही है. वहीं, बीजेपी (BJP) और कांग्रेस आप (AAP) के ऐलानों की पोल-खोल करने में जुटी हुई है.

आप (AAP) ने दिल्ली की सत्ता में वापसी के लिए जनता से पिछले कुछ दिनों में 5 बड़े वायदे किए हैं. इनमें महिलाओं के लिए 2100 रुपये महीना, संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का फ्री इलाज, बुजर्गों के लिए पेंशन योजना, 24 घंटे साफ पानी और पुजारियों और ग्रंथियों के लिए सैलरी शामिल हैं. पार्टी अपने इन ऐलानों की वजह से दिल्ली में वापस से सरकार बनाने की कवायद में जुटी हुई है. पार्टी का मानना है कि ये वायदे उनके लिए रामबाण हैं और आसानी दिल्ली की जनता एक बार फिर से उन पर एतबार जताएगी.

वहीं, बीजेपी (BJP) इन ऐलानों को खोखला करार दे रही है. वह इनको दिल्लीवालों के साथ धोखा बता रही है. दिल्ली बीजेपी (BJP) का कहना है कि केजरीवाल और आप (AAP) केवल लोगों सो झूठे वादे करती है. लेकिन सच्चाई यह है कि उनको पूरा नहीं करती है. बीजेपी (BJP) ने आप (AAP) की महिला सम्मान और संजीवनी योजना को छलावा करार दिया है. बीजेपी (BJP) नेताओं का कहना है कि आप पिछले 10 साल से सत्ता में है. लेकिन उन्होंने किसी भी महिला को 10 रुपये की मदद नहीं दी. उन्हें यह योजना पहले ही लागू करनी चाहिए थी. लेकिन अब चुनाव से पहले वो बुजुर्गों और महिलाओं से झूठा वादा कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी ने आप (AAP) के साफ पानी के वादे पर भी पलटवार किया.

पिछले दिनों बीजेपी (BJP) ने अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ 40 पेज का आरोपपत्र जारी किया था. इसमें गंभीर आरोप लगाए गए थे. वहीं, जब आप ने पुजारियों और ग्रंथियों के लिए सैलरी ऐलान किया तो बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं सालों से कह रहा हूं कि मंदिर के पुजारियों को और सभी गुरद्वारों के ग्रंथियों को भी सैलरी दो. लेकिन केजरीवाल 10 साल से सभी मस्जिदों के मौलवियों को और उनके सहयोगियों को सैलरी दे रहे थे. अब चुनाव आते ही उनको पुजारी और ग्रंथी याद आ रहें हैं.

Read More
Next Story