नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, जानें-किसे कहां से मिला टिकट
x

नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, जानें-किसे कहां से मिला टिकट

AAP Candidate List: आम आदमी पार्टी ने 38 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की। इस तरह से सभी 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।


Aam Aadmi Party Candidate List: बीजेपी गायब है, ना कोई नीति, ना कोई प्लानिंग ना सीएम का चेहरा और ना ही कोई टीम। इस कैप्शन के साथ आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal New Delhi Seat), मौजूदा सीएम आतिशी (CM Atishi Kalka ji Seat), सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj Greater Kailash Seat), गोपाल राय (Gopal Rai Babarpur Seat) मंत्रियों के नाम शामिल हैं। सभी अटकलों को विराम लगाते हुए अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से ही किस्मत आजमाएंगे। यहां इनका मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित के साथ होगा।

आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट की खास बात यह है कि 20 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा गया है। इसके साथ ही बाहरी दलों से आए उम्मीदवारों को मौका मिला है। इसके साथ ही परिवारवाद की भी झलक दिखाई दे रही है जिससे आम आदमी पार्टी खुद को अलग बताती रही है।


कस्तुरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर रमेश पहलवान को मौका दिया है। बता दें कि टिकट ऐलान से पहले रमेश पहलवान अपनी पार्षद पत्नी के साथ बीजेपी छोड़ आप का हिस्सा बने। तिलक नगर से जरनैल सिंह, शकूरबस्ती से सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain Sakurbasti), ओखला से अमानतुल्ला खान (Amantullah Khan Okhla), सुल्तानपुर माजपरा से मुकेश अहलावत, नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोमदत्त, बल्लीमारान से इमरान मसूद (Imran Masood Ballimaran) शामिल हैं।

बुराड़ी से संजीव झा (Sanjeev Jha Burari), रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, बादली से अजेश यादव, त्रिनगर से प्रीति तोमर, शालीमार बाग से बंदना कुमारी, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, वजीरपुर से राजेश गुप्ता को उतारा गया है। इसी तरह गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार, हरि नगर से राज कुमारी ढिल्लन, कोंडली से कुलदीप कुमार (Kuldeep kumar Kondli), करोलबाग से विशेष रवि, राजौरी गार्डेन से धनवंती चंडेला, मोती नगर से शिवचरण गोयल, अंबेडकरनगर से अजय दत्त (Ambedkarnagar Ajay Dutt), संगम विहार से दिनेश मोहनिया, दिल्ली कैंट से वीरेंद्र सिंह कादियान, आरके पुरम से प्रमिला टोकस,महरौली से नरेश यादव और तुगलका बाद से सही राम को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पोस्ट में लिखा गया है कि बीजेपी की सिर्फ एक नीति और मिशन है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) हटाओ। उनसे पूछो की पांच साल में उन्होंने क्या किया। केजरीवाल को गाली दी। जबकि सच यह है कि दिल्ली के विकास के लिए उनकी पार्टी के पास विजन, प्लान है। नीतियों को लागू करने वालों की टीम है। हमारे पास पिछले 10 साल में किए गए कार्यों की लिस्ट है। दिल्ली (Delhi Assembly Election 2025) वाले गाली देने वालों को नहीं बल्कि काम करने वालों तो जनादेश देंगे।

Read More
Next Story