अमित शाह : झुग्गी-झोपड़ी के निवासी दिल्ली को आपदा सरकार से दिलाएंगे मुक्ति
x

अमित शाह : झुग्गी-झोपड़ी के निवासी दिल्ली को 'आपदा' सरकार से दिलाएंगे मुक्ति

अमति शाह ने झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगों के निवासियों को दिल्ली को आपदा से मुक्तिदिलाने वाला दाता कहा, वहीँ केजरीवाल ने पलटवार करते हुए आलोचना को फिर बताया गाली।


Delhi Assembly Election 2025 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में आयोजित ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने आप सरकार को "आपदा" करार देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग भाजपा का समर्थन करके दिल्ली को इस "आपदा" से मुक्त कराएंगे।

अमित शाह ने वादा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर हर झुग्गीवासी को पक्का मकान दिया जाएगा और गरीबों के लिए कोई भी कल्याणकारी योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, "हम झुग्गीवासियों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और इसे भाजपा के घोषणापत्र में प्रमुखता से शामिल करेंगे।"



केजरीवाल पर आरोप और 'शीश महल' का मुद्दा

शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें झूठे वादों का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को बेहतर जीवन का वादा किया, लेकिन उन्हें दयनीय स्थिति में छोड़ दिया। उन्होंने शौचालय बनाने के बजाय अपने लिए 'शीश महल' बनवाया।"

उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित रहेगी और कहा, "झूठ, विश्वासघात और वादों से मुकरना केजरीवाल के गुण हैं।"

'झुग्गीवासी बनेंगे दिल्ली के मुक्तिदाता'

शाह ने कहा कि झुग्गी बस्तियों में पीने के पानी, सीवर की व्यवस्था और साफ-सफाई के अभाव से जनता परेशान है। उन्होंने झुग्गीवासियों से भाजपा का समर्थन करने की अपील की और कहा कि वे आप सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने में "दिल्ली के मुक्तिदाता" बनेंगे।

राम मंदिर और भाजपा का वादा

शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए सभा की शुरुआत "जय श्री राम" के नारों से की। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पार्टी गरीबों और झुग्गीवासियों के हित में काम करती रहेगी।


केजरीवाल ने आलोचना को बताया गाली

अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा ''आज अमित शाह जी ने मुझे और दिल्ली वालों को बहुत गालियाँ दी। इसका जवाब दिल्ली के लोग चुनाव में देंगे।'' अमित जी ने झुग्गी वालों को बहुत झूठ बोला। कल सुबह मैं एक प्रेस कांफ्रेंस ऐसी झुग्गी बस्ती से करूँगा, जिसे तोड़ने का प्लान इन्होंने चुनाव के बाद किया हुआ है। पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूँगा।

Read More
Next Story