केंद्र की हमशक्ल योजना से परहेज से नहीं, दिल्ली जीतने की केजरीवाल कवायद
Delhi Election 2025: किस पार्टी को जीत का स्वाद चखने का मौका मिलेगा। यह भविष्य के गर्भ में है। इन सबके बीच आप संयोजक अरविंद केजरीवाल धड़ाधड़ ऐलान कर रहे हैं।
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को 2025 में जीत का भरोसा है। उनके मुताबिक पिछले 10 साल में जितने काम उनकी पार्टी और सरकार ने किए है उतना काम दिल्ली में कभी नहीं हुआ। हालांकि जब वो इस तरह के दावे करते हैं तो कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) की तरफ से तुरंत सवालों का गोला फेंका जाता है। सवाल भी बेहद तार्किक अंदाज में मसलन इतना काम तो यमुना नदी साफ क्यों नहीं, कूड़े का ढेर क्यों, मोहल्ला क्लिनिक बदहाल क्यों, पानी की समस्या क्यों। दोनों दल सवाल करते हैं कि दिल्ली में सब अच्छा तो हाल यह है। इन सबके बीच जब अरविंद केजरीवाल ने ऑटो ड्राइवर (Delhi Auto Driver), महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana), संजीवनी स्कीम (Sanjeevani Scheme), अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना ने लांच की है। विपक्ष का सवाल यही है कि जब 10 साल में इतने काम किये तो चुनाव के ऐन वक्त पर इसकी जरूरत क्यों पड़ी।
वैसे तो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दिल्ली सरकार के मुखिया नहीं है। लेकिन सरकारी स्कीम के ऐलान से फर्क नहीं है। विपक्ष पूछता है कि केजरीवाल की लीक से हटकर कुछ अलग करने वाली बातें सिर्फ थोथी बात थी। केजरीवाल ने पिछले एक महीने में तीन चार बड़े ऐलान किए। ऑटो ड्राइवरों की सुधि आई, महिलाओं के लिए प्रेम जगा, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता पिछले 10 साल में नहीं हुई। केंद्र सरकार ने जब आयुष्मान योजना लांच की तो केजरीवाल ने अपने मोहल्ला क्लिनिक अभियान को बेहतर बताया। लेकिन चुनाव से कुछ दिन पहले संजीवनी स्कीम का ऐलान करते हुए कहा कि यह केंद्र की योजना से अलग है। हालांकि विपक्ष का सवाल है कि यह स्कीम अलग कैसे है। 10 साल तक वो किनारा कसते रहे। लेकिन जब दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ साफ पूछा कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान (Ayushman Scheme) क्यों नहीं। क्या यह हिस्सा देश से अलग है तो मरता क्या न करता। आम आदमी पार्टी सरकार (aam aadmi party government को इस स्कीम के ऐलान के अलावा रास्ता ही क्या बचा था।
आप के संयोजक ने अंबेडकर स्कॉलरशिप सम्मान (Ambedkar Scholarship Scheme) देने का ऐलान किया है। आप का कहना है कि इस स्कीम के तहत दिल्ली के दलित छात्रों को विदेश में मुफ्त में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि हाल ही में जिस तरह से बीजेपी ने अंबेडकर का अपमान जिस तरह से किया यह उसका जवाब है। लेकिन क्या यह दिखावा है। बीजेपी (BJP) का कहना है कि केंद्र की सरकार बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के सम्मान में दिखावा नहीं करती। पार्टी और सरकार दोनों शिद्दत से बाबा साहेब के विचारों से इत्तेफाक रखती है। बीते कुछ दिनों से कुछ राजनीतिक दल बाबा साहेब के नाम पर पाखंड करते रहे हैं। आम आदमी पार्टी और उसके संयोजक पाखंड का मौका छोड़ नहीं रहे। जहां तक अंबेडकर के नाम पर स्कॉलरशिप की बात है तो सिर्फ और सिर्फ धोखा दिया जा रहा है। दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP on Ambedkar Scholarship) ने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि यह स्कीम पांच साल पहले लागू की गई। विडंबना यह है कि पिछले पांच वर्षों में अनुसूचित जाति के सिर्फ पांच छात्रों को स्कॉलरशिप मिली है।