विवादों के साये में पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना! आज से रजिस्ट्रेशन शुरू
Pujari Granthi Samman Yojana: पिछले कुछ दिनों में पार्टी ने एक के बाद एक कई चुनावी घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने नई योजना का ऐलान किया है.
Delhi Assembly Election: आज साल का आखिरी दिन है और चंद घटों बाद नये साल की शुरुआत हो जाएगी. नया साल दिल्ली के लिए काफी अहम है. क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) होने जा रहे हैं. ऐसे में जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं. कोई भी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती हैं. हालांकि, इसका सबसे ज्यादा फायदा दिल्ली में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (AAP) उठा रही है. पिछले कुछ दिनों में पार्टी ने एक के बाद एक कई चुनावी घोषणाओं की झड़ी लगा दी है. इसी कड़ी में पार्टी ने अब पुजारी और ग्रंथियों के लिए नई योजना का ऐलान किया है. इसके तहत पुजारी और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस स्कीम का नाम पुजारी-ग्रंथी योजना (Pujari Granthi Samman Yojana) रखा गया है. ऐसे में आज से इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है.
बता दें कि पिछले दिनों बेरोजगार महिलाओं को मासिक वजीफा देने का आप ने वादा किया था. इसको लेकर काफी विवाद हुआ था. इतना ही नहीं, खुद दिल्ली सरकार के विभागों ने भी इस योजना को लेकर सवाल उठाए थे. वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने इस योजना को लेकर आप को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. उन्होंने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर दिल्ली की महिलाओं को घोखा देने का आरोप लगाया था. इस योजना का विवाद थमा नहीं था कि अब अरविंद केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना (Pujari Granthi Samman Yojana) की घोषणा कर दी है.
इस योजना को लेकर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (AAP) के जीतने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों को ₹18,000 प्रति माह की सम्मान राशि (Pujari Granthi Samman Yojana) दी जाएगी. ये योजना समाज में उनके आध्यात्मिक योगदान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने के उनके प्रयासों का सम्मान है. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि इसे रोकने की कोशिश मत करना, वरना पाप लगेगा.
अब इस योजना (Pujari Granthi Samman Yojana) को लेकर आज से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो रही है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर इस योजना की शुरुआत करेंगे. वहीं, आतिशी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी.
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि आज कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर से मैं अपनी पत्नी के साथ पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना (Pujari Granthi Samman Yojana) का शुभारंभ करूंगा. आतिशी जी करोल बाग स्थित गुरुद्वारे से इस योजना का शुभारंभ करेंगी.
इतने साल तक तो याद नहीं आयी आपको। वोट बैंक के चक्कर में इमामों को तो पैसे देने की घोषणा की पर एक टाइम बाद वो भी बंद कर दिया।
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) December 30, 2024
आपकी किसी भी घोषणा पर लोगो को विश्वास ही नहीं है बस चुनावी वादे कर रहे आप। https://t.co/ppWoulisEL