बीजेपी का AAP के खिलाफ चार्जशीट, भ्रष्टाचार- वादाखिलाफी का आरोप! केजरीवाल का पलटवार
Delhi election: भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि भारत में सबसे महंगा पानी दिल्ली सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है और दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है.
Delhi assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे पास आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे दिल्ली के तीन मुख्य पार्टियों आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP)) के खिलाफ 'आरोप पत्र' जारी किया. इसमें लोगों से झूठे वादे करने और अमेरिका स्थित खालिस्तानी अलगाववादियों से धन लेने का आरोप लगाया गया है.
आप के वादे
आरोप पत्र जारी करते हुए भाजपा (BJP) सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया गया है कि केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मुफ्त चिकित्सा सेवा, पानी और बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था. लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में लोग अभी भी इनके लिए भुगतान कर रहे हैं. बयान में कहा गया कि आप (AAP) ने कहा था कि वे दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. लेकिन उनके आठ मंत्री और 15 विधायक जेल में हैं. ठाकुर ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार सबसे महंगा पानी उपलब्ध कराती है और दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. एक बार एक्यूआई का स्तर 1200 को पार कर गया था और अब भी 500 से ऊपर है.
खालिस्तानियों से संबंध
भाजपा (BJP) ने आप (AAP) पर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस से 1.6 मिलियन डॉलर लेने का भी आरोप लगाया, जिसका मुख्यालय अमेरिका में है और जिसका नेतृत्व खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू कर रहा है. ठाकुर ने कहा, पंजाब विधानसभा चुनावों में उन्होंने खालिस्तानी समूहों का समर्थन लिया. आप (AAP) अवैध रोहिंग्या प्रवासियों को सुरक्षा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि आरोपपत्र से दिल्ली में केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का आपराधिक रिकॉर्ड उजागर हो जाएगा.
ठाकुर ने कहा कि आप सरकार (AAP) ने दिल्ली के स्कूलों को विश्वस्तरीय बनाने का वादा किया था. फिर भी 2,00,000 से अधिक छात्र अभी भी शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने दिल्ली में मुफ्त क्लीनिक और बड़े अस्पताल बनाने का वादा किया था. लेकिन आज 70 प्रतिशत मरीज निजी अस्पतालों में इलाज कराने को मजबूर हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचारियों के दोस्त और दिल्ली के अपराधी हैं. हम उन्हें माफ नहीं करेंगे. लेकिन उन्होंने जो गंदगी फैलाई है, उसे साफ करेंगे.
केजरीवाल का पलटवार
वहीं, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भाजपा के 'आरोप पत्र' पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा (BJP) के पास चुनाव लड़ने का कोई एजेंडा नहीं है. उन्हें दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि उन्होंने 5 साल में दिल्ली के लिए क्या किया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने एएनआई के हवाले से कहा कि आप ने दिल्लीवासियों के लिए बिजली, पानी, महिलाओं की यात्रा, सड़क और कई अन्य चीजों के मामले में बहुत काम किया है. इन लोगों ने क्या काम किया है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है. उन्होंने कोई काम नहीं किया है. अब जब वे चुनाव के लिए आए हैं तो वे मेरे खिलाफ चार्जशीट जारी कर रहे हैं. उनके पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है.