दिल्ली के वोटर लिस्ट से संजय सिंह की पत्नी का नाम... गरमाई सियासत! बीजेपी ने कहा- अवैध है वोट
Delhi election: भाजपा ने संजय सिंह के इस दावे का खंडन किया कि पार्टी ने उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा सीट की मतदाता सूची से कटवाने की कोशिश की है.
Delhi assembly election: दिल्ली में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक आते जा रहे हैं. वैसे-वैसे दिल्ली की सियासत भी गरमाने लगी है. दिल्ली की तीन मुख्य राजनीतिक दल आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इसी कड़ी में अब आप (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी (BJP) उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र की वोटिंग लिस्ट से हटवाने की कोशिश कर रही है. वहीं, बीजेपी (BJP) ने भी संजय सिंह (Sanjay Singh) के इस आरोप पर पलटवार किया है. उनका कहना है कि अरविंद केजरीवाल और आप (AAP) दिल्ली में अवैध वोटरों को बसाने का काम कर रही है. संजय सिंह (Sanjay Singh) की पत्नी यूपी के सुल्तानपुर में रजिस्टर्ड मतदाता हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली में मतदान किया था. इसलिए उनका वोट अवैध है.
भाजपा (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के इस दावे का खंडन किया कि पार्टी ने उनकी पत्नी का नाम नई दिल्ली विधानसभा सीट की मतदाता सूची से कटवाने की कोशिश की है. बीजेपी ने कहा कि वह यूपी के सुल्तानपुर में रजिस्टर्ड मतदाता हैं. लेकिन उन्होंने दिल्ली में मतदान किया था. इसलिए उनका वोट अवैध है.
भाजपा (BJP) आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सिंह की पत्नी का हलफनामा सर्कुलेट करते हुए कहा कि यह संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह का हलफनामा है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर की मतदाता हैं. अब, जो दिल्ली की मतदाता नहीं है, उसका नाम दिल्ली की मतदाता सूची से कैसे हटाया जा सकता है?
मालवीय ने कहा कि अगर उन्होंने हलफनामे में खुद को सुल्तानपुर का मतदाता बताया है. लेकिन दिल्ली में भी मतदान करती हैं, तो यह कानून के अनुसार अपराध. अब, संजय सिंह (Sanjay Singh) को तय करना चाहिए कि वह अपनी पत्नी को और कितना अपमानित करना चाहते हैं. केवल एक बेहद नीच व्यक्ति ही राजनीति के लिए अपनी पत्नी को इस तरह से अपमानित करेगा.
वहीं, संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि (मनोज) तिवारी यह दावा करके झूठ फैला रहे हैं कि मेरी पत्नी का वोट सुल्तानपुर में है. उन्हें चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर देखना चाहिए कि अनीता का वोट कहां है. उन्होंने मई में दिल्ली में लोकसभा चुनाव में वोट दिया था. जबकि तिवारी जनवरी के हलफनामे का हवाला दे रहे हैं. सुल्तानपुर में 4 जनवरी को उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए आवेदन दिया गया था.