Delhi Vidhansabha Elections 2025 : एक ओर जहाँ आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए भाजपा को घेरने की तयारी में है तो वहीँ भाजपा ने ये साफ़ कर दिया है कि वो इस चुनाव में आप को भ्रष्टाचार के मसले पर ही घेरेगी। दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने ये स्पष्ट किया है कि भाजपा इस विधानसभा चुनाव में आप के खिलाफ शीशमहल और शराब घोटाले को लेकर जाएगी। दिल्ली के कौने कौने में इन मुद्दों की चर्चा करेगी ताकि आप का भरष्टाचार लोगों की जानकारी में आ सके।
कोरोना में शीशमहल बनवाया
नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके पूर्व सरकारी आवास 6, फ्लैग स्टाफ रोड को लेकर सवाल खड़े किए। गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस आवास को भव्य "शीश महल" में बदला गया, जिसमें महंगे और बेशकीमती संसाधनों का इस्तेमाल किया गया। इसके लिए 200 करोड़ रुपये खर्च करने की तैयारी थी।
दिल्ली भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल के सरकारी आवास के निर्माण में 45 और 47 राजपुर रोड स्थित आठ फ्लैट्स और 8-ए तथा 8-बी फ्लैग स्टाफ रोड के दो बंगलों को तोड़कर उन्हें नए आवास में मिला दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब बिना किसी सक्षम प्राधिकरण की अनुमति के किया गया।
गुप्ता ने कहा, "6 फ्लैग स्टाफ रोड में जिस तरह से निर्माण हुआ, वह जनता के साथ धोखा है। कोरोना महामारी के दौरान जब देश कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहा था, केजरीवाल अपने आवास को महंगे संसाधनों से सजा रहे थे।" उन्होंने दावा किया कि इस आवास में सोने की कमोड, 28 लाख रुपये के टीवी, महंगे पर्दे और लग्जरी फर्नीचर का इस्तेमाल किया गया।
नई शराब नीति से जुटाए गए पैसे का आरोप
विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि इस आलीशान निर्माण के लिए धन "नई शराब नीति" के जरिए जुटाया गया। उन्होंने कहा कि शराब बिक्री पर कमीशन 5% से बढ़ाकर 12% कर दिया गया, जिसका लाभ शराब माफिया ने उठाया और बदले में केजरीवाल को यह महंगा सामान उपलब्ध कराया।
भ्रष्टाचार की जांच जारी
भाजपा नेता ने बताया कि इस मामले में केंद्रीय सतर्कता आयोग ( CVC ) ने शिकायत दर्ज की है और दिल्ली सतर्कता विभाग ने लोक निर्माण विभाग से रिपोर्ट मांगी है। हालांकि, गुप्ता ने आरोप लगाया कि सरकारी दबाव के कारण अभी तक रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है।
चुनाव में बनेगा मुद्दा
गुप्ता ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएगी। उन्होंने केजरीवाल से सवाल किया कि क्या उन्होंने यह महंगा सामान अपने पैसे से खरीदा? यदि हां, तो इसका खुलासा करें। भाजपा नेता ने कहा, "यह मामला जनता के बीच लेकर जाया जायेगा और जनता को बताया जायेगा कि कट्टर ईमानदारी का दावा करने वाले केजरीवाल की असली सच्चाई क्या है। दिल्ली की जनता अब उनकी करनी का हिसाब मांगेगी।"