कभी सियासी समीकरण ने बनाया दोस्त, आज पकड़ी अलग राह! कांग्रेस ने AAP के गठबंधन को बताया गलती
x

कभी सियासी समीकरण ने बनाया दोस्त, आज पकड़ी अलग राह! कांग्रेस ने AAP के गठबंधन को बताया 'गलती'

Delhi election: कभी बीजेपी के साथ एक साथ मैदान में उतरने वाली दोनों ही पार्टियां अब एक दूसरे की सियासी दुश्मन बन गई हैं.


Delhi Assembly election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग और आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. कोई भी पार्टी एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस साल हुए लोकसभा चुनाव की बात करें तो दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) ने इंडिया ब्लॉक के बैनर तले गठबंधन किया था. हालांकि, चुनाव के समय से ही दोनों ही पार्टियों में कोई सामंजस्य देखने को नहीं मिला था और चुनाव के बाद दोनों की पार्टियों की राह अलग- अलग हो गई. अब आलम यह है कि कभी बीजेपी के खिलाफ एक साथ मैदान में उतरने वाली दोनों ही पार्टियां अब एक दूसरे की सियासी दुश्मन बन गई हैं. क्योंकि दिल्ली कांग्रेस (Congress) ने श्वेत पत्र जारी करते समय इस गठबंधन को एक "गलती" बताया. वहीं, दिल्ली यूथ कांग्रेस ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ संसद मार्ग थाने में लिखित शिकायत दी.

लोकपाल बनाने में विफल

कांग्रेस (Congress) नेता अजय माकन ने श्वेत पत्र जारी करते समय दिल्ली में हुए गठबंधन को एक "गलती" बताया है. दिल्ली कांग्रेस (Congress) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को "फर्जीवाल" करार दिया है. अजय माकन ने कहा कि उनकी पार्टी जनलोकपाल आंदोलन के दम पर सत्ता में आई है. लेकिन भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल स्थापित करने में विफल रही है. अगर दिल्ली में उपराज्यपाल ने उनकी सरकार को भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल के साथ आगे बढ़ने से रोक दिया है तो पंजाब में जनलोकपाल का नाम लेने से केजरीवाल को किसने रोका है.

उन्होंने कहा कि अगर एलजी आपको यहां अनुमति नहीं दे रहे हैं तो पंजाब में बनाइए. आपको कौन रोक रहा है? वहां आपकी पूरी सरकार है, आप वहां क्यों नहीं बना लेते? यह तो बस बहाना है. पार्टी (AAP) का गठन 10 साल पहले जनलोकपाल के नाम पर हुआ था, अब वे इसे भूल गए हैं.

कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि आज दिल्ली की दुर्दशा और कांग्रेस (Congress) का यहां कमजोर होना सिर्फ इस तथ्य के कारण है कि हमने 2013 में 40 दिनों के लिए आप का समर्थन किया था. आज, यह दिल्ली की दुर्दशा का सबसे बड़ा कारण है. मेरा मानना ​​है कि गठबंधन करके शायद दिल्ली में फिर से गलती हुई है, जिसे सुधारने की जरूरत है.

यूथ कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ दी शिकायत

वहीं, दिल्ली यूथ कांग्रेस (Congress) की ओर से AAP के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और अन्य नेताओं के खिलाफ शिकायत की है. अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने और धोखा देने का आरोप लगाया गया है. यूथ कांग्रेस (Congress) ने बीएनएस की धारा 316 और 317 के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बता दें कि आप की तरफ से ऐलान की गईं संजीवनी और महिला सम्मान योजना विवादों के घेरे में आ गई है. बीजेपी और कांग्रेस (Congress) ने इसे दिल्ली के लोगों के साथ धोखाधड़ी करार दिया है.

Read More
Next Story