दिल्ली विधासभा चुनाव 2025 : जंगपुरा की जंग, जनता किसके संग
x

दिल्ली विधासभा चुनाव 2025 : जंगपुरा की जंग, जनता किसके संग

द फ़ेडरल देश ने ग्राउंड पर जाकर लोगों के मन की बात को जानने का प्रयास किया। जंगपुरा विधानसभा सीट जहाँ से आप ने मनीष सिसोदिया को प्रत्याशी बनाया है, वो काफी चर्चा में है।


Delhi Assembly Election 2025 : 'द फेडरल देश' दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता का मन टटोलने के लिए निकला है। जनता के मन में क्या है, ये जानना बेहद जरूरी है, क्योंकि मैदान में उतरा हर प्रत्याशी खुद को जीता हुआ बता रहा है लेकिन ये पब्लिक है, जो सब जानती है।

आज हम हैं जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में, जानते हैं क्या कहती है यहां की जनता।


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और हर कोई प्रचार प्रसार में जुटा है. हर दल जनता से वादे किये जा रहा है. कोई 2100 रूपये देने की बात कर रहा है तो कोई 2500, तो कोई डबल इंजन सरकार के फायदे गिनवा रहा है. हर नेता का जोर बस इसी बात पर है कि कैसे भी करके वोटर को रिझा लें और उसका वोट पा लें.
जनता के मन में क्या है, हमने ये जानने के लिए दिल्ली की जंगपुरा सीट पर कुछ मतदाताओं से बात की. ये सीट दिल्ली की हॉट सीट में से एक है क्योंकि इस बार यहाँ से दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं, जिनका मुकाबला भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी से है.
जानिये जो लोग हमसे मिले उन्होंने दिल्ली सरकार को लेकर क्या कहा? अब जो प्रत्याशी मैदान में हैं, उनको लेकर क्या सोचते हैं और पूर्व विधायक के प्रति उनके मन में क्या भाव हैं.

1) आसिफ - मेरा टूर एंड ट्रेवल का काम है. मै जंगपुरा विधानसभा में रहता हूँ, यहीं का वोटर हूँ. अगर में स्थानीय विधायक प्रवीण कुमार की बात करूँ तो उनका काम बहुत प्रभावशाली नहीं रहा. जो काम उन्हें पिछले पांच साल में करवाने चाहिए थे, वो अब चुनाव का एलान होने के बाद करवाने शुरू किये गए हैं. दिल्ली सरकार के काम से मै काफी संतुष्ट हूँ. 10 में से 9 से साढ़े 9 पॉइंट देता हूँ. इस बार मनीष सिसोदिया जी यहाँ से उम्मीदवार हैं. मैं किसे वोट दूंगा ये नहीं बता सकता लेकिन ऐसा लगता ही आम आदमी पार्टी ही जीतेगी. सीटें कम हो सकती हैं लेकिन सरकार आप की ही बनेगी. इसके अलावा अगर शराब घोटाले की बात करें तो ऐसा लगता है कि ये राजनीती से प्रेरित है, सिसोदिया जी लम्बे समय तक जेल में रहे और मामला अभी विचाराधीन है.

2) भगवान सिंह सैनी - पिछले पांच साल की बात करें तो काम अच्छे भी किये लेकिन कमियां भी बहुत हैं. आज तक हमारे इलाके के रोड नहीं बने. जो भी सड़क बनी हैं वो मारवाह जी ने ही बनवाई थी. हम इस बार मारवाहा जी के साथ जायेंगे. वो हमारे क्षेत्र के हैं. आधी रात को भी जनता के लिए तैयार रहते हैं. प्रवीण कुमार जो हैं, उन्होंने कोई ख़ास काम नहीं किया. उनसे सड़कों के बारे में शिकायत भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ.

3) प्रियंका पांडे - स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक पर काम हुआ है. दिल्ली में काम किया है लेकिन शराब घोटाला जो हुआ वो गलत है. शराब जिस तरह से बिकी वो गलत है. जिन घरों में शराब पीने वाले लोग हैं, उनके घर वालों से पूछिए कितना नुक्सान हुआ.
हम महंगाई को लेकर परेशान हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए वोट करेंगे. मैं हाउस वाइफ हूँ. पढ़ी लिखी हूँ. बीएड किया हुआ है लेकिन नौकरी नहीं है.

4) पम्मी - अभी विकास की जरुरत है. आने वाली सरकार से उम्मीद है कि महंगाई कम हो, विकास हो. प्रवीन कुमार का काम ठीक रहा है. अब सिसोदिया और मारवाह जी को लेकर कोई असमंजस नहीं है. दिल्ली सरकार के काम से संतुष्ट तो हैं लेकिन विकास की जरुरत है.
यमुना की सफाई जरुर हो. योगी और मोदी को देखिये कुम्भ में कितना काम किया है. ऐसे ही यमुना की सफाई होनी चाहिए. मैं पटना से ताल्लुक रखती हूँ. हाउस वाइफ हूँ.

5) नीना सिसोदिया - अभी मनीष सिसोदिया और तरविंदर सिंह मारवाह हैं. कोई असमंजस नहीं है. वोटिंग के समय जो मन है उसी को वोट देंगे. वादों पर भरोसा नहीं कर सकते हैं. जंगपुरा के ही वोटर हैं. दिल्ली सरकार के काम से संतुष्ट हैं. लेकिन कुछ काम बहुत जरुरी हैं, जो होनी चाहिए. सड़कों पर पानी न भरे. पढ़ाई को लेकर सिसोदिया जी ने काफी कुछ किया है.

6) एहतेशाम - मैं बचनपन से यहाँ रहता हूँ. पिछले पांच साल की बात करें तो दिल्ली सरकार के काम अच्छे हुए. आश्रम चौक का जाम ख़त्म हुआ. नॉएडा जाने के लिए फ्लाईओवर बना, उससे लोगों को काफी फायदा हुआ. मोहल्ला क्लिनिक का काम भी ठीक है. मनीष सिसोदिया का लड़ना हमारे लिए अच्छा है. भाजपा के उम्मीदवार मारवाह जी का काम बहुत अच्छा रहा. उन्होंने जो काम करवाया वो आज तक लोगों के लिए उपयोग में है. पानी की समस्या उन्होंने ख़त्म की थी. इसलिए दुविधा भी है. मैं मीडिया कर्मी हूँ.


Read More
Next Story