70 सीट का फैसला 1.5 करोड़ के हाथ में, दिल्ली में फाइनल वोटर्स लिस्ट जारी
Delhi Voters: दिल्ली में मतदाताओं की फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी है। कुल 1.55 करोड़ वोटर्स दिल्ली की अगली साल का चुनाव करेंगे।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में वोटर्स लिस्ट पर खूब विवाद हुआ था। लेकिन अब चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची जारी की है। इस दफा 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता अपनी सरकार का चुनाव करेंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक पुरुष मतदाताओं (Male Voters Delhi) की संख्या 83 49 645 और महिला मतदाताओं (Female Voters Delhi) की संख्या 7173952 है। वहीं थर्ड जेंडर 1261 हैं। यह लिस्ट इस वजह से भी मायने रखती है क्योंकि बीजेपी और आप दोनों वोटर्स लिस्ट को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रेस कांफ्रेस कर बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वो अपने विरोधियों को वोटों को कटवाने का काम कर रही है। हालांकि बीजेपी का कहना है कि यह सब कारस्तानी आम आदमी पार्टी की ही है।
बीजेपी ने कहा कि हकीकत तो यह है कि आप ने लोकसभा के सेक्रेटरी उत्पल कुमार के नाम को हटाने की भी अर्जी दी थी। यहीं नहीं पूर्व उपराष्ट्रपति के बेटेस नेवी के वाइस एडमिरल के नाम को हटाने की भी अर्जी दी थी।अरविंद केजरीवाल ने खुद अपनी विधानसभा यानी नई दिल्ली का जिक्र करते हुए कहा था कि वोटर लिस्ट से पांच हजार से अधिक नाम और 7500 से अधिक जोड़ने की अर्जी बीजेपी पर लगाया था। एक आंकड़े के जरिए बताया था कि कुल वोटर्स एक लाख से अधिक हैं और यह आंकड़ा 20 अगस्त से 20 अक्तूबर के बीच का है इसकी लिस्ट 29 अक्तूबर को जारी की गई थी। यदि वोटर्स को हटाया और जोड़ा गया तो करीब 12 फीसद वोट में बदलाव आ सकता है।
आप संयोजक के इस आरोप पर चुनाव आयोग ने सफाई भी दी थी। आयोग ने कहा कि केजरीवाल का दावा पुराने ड्रॉफ्ट पर है। एक जनवरी तक जो भी अर्जियां आई थीं उसका निपटारा किया जाएगा और 6 जनवरी के आसपास फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। अब सवाल यह है कि वोटर्स लिस्ट पर इतना हंगामा क्यों मचा। इसके जवाब में जानकार कहते हैं कि जिन जगहों जीत और हार के बीच सामान्य अंतर पांच हजार से 10 हजार के बीच होता है वहां कोई उम्मीदवार अपने हिसाब से या समर्थकों को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने में कामयाब रहा तो उसका फायदा होता है। अब वोटर्स लिस्ट में नाम जुड़वाने या कटवाने का आरोप कमोबेश सभी राजनीतिक दल लगाते हैं।