दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी जल्द जारी करेगी उम्मीदवारों की पहली सूची
बीजेपी सूत्रों के अनुसार सूची जारी करने से पहले बीजेपी और आरएसएस के बीच भी बैठक हुई है। इतना ही नहीं बीजेपी का फोकस उन सीटों पर है, जहाँ लड़ाई कांटे की रही थी।
Delhi Vidhansabha Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी पहली सूची जल्द जारी कर सकती है। इस सूची में 20 से 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल होने की संभावना है। सोमवार (24 दिसंबर) को दिल्ली में पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की बैठक में संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की गई।
सूत्रों के मुताबिक, पहली सूची में उन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम होंगे, जहां बीजेपी पिछले दो चुनावों में लगातार हार का सामना कर चुकी है। इन नामों का चयन इंटरनल सर्वे और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की स्वीकृति के आधार पर किया जाएगा। संभावना है कि यह सूची बुधवार या गुरुवार (26 दिसंबर) तक जारी हो सकती है।
सिर्फ इतना ही नहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि इस सप्ताह के अंत तक प्रधानमंत्री मोदी भी दिल्ली से जुडी कोई महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत कर सकते हैं या फिर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं, जिसके बाद बीजेपी की तरफ से दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का आगाज़ भी हो जायेगा। कहीं न कहीं सूत्रों का इशारा दिल्ली से देहरादून एक्सप्रेसवे का दिल्ली सेक्शन शुरू करने को लेकर है, जो बन कर तैयार है।